गर्मियों में बड़े काम आ सकता है सरसों का तेल, जानिए इससे जुड़े शानदार हैक्स
सरसों के तेल की तासीर गर्म होती है और इसलिए लोगों का मानना है कि इसका इस्तेमाल सर्दी और बरसात के मौसम में करना ही अच्छा है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि सरसों के तेल का इस्तेमाल गर्मियों में भी अच्छा साबित हो सकता है? आइए आज हम आपको सरसों के तेल से जुड़े कुछ ऐसे बेहतरीन हैक्स के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल करने से आपको गर्मियों में कई फायदे मिल सकते हैं।
फटी एड़ियों को करें ठीक
अगर आपकी एड़ियां फटने लगी हैं तो उन्हें ठीक करने के लिए आप सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, सरसों का तेल विटामिन-E से समृद्ध होता है जो फटी एड़ियों को जल्द ठीक करने में काफी मदद कर सकती है। लाभ के लिए कुछ पुरानी मोमबत्तियों को सरसों के तेल के साथ पिघलाएं। फिर इन्हें हल्का गुनगुना करें और फटी एड़ियों पर लगाकर थोड़ी देर मोजे पहन लें। ऐसा लगातार कुछ दिन तक करते रहें।
सनबर्न की समस्या से पाएं राहत
गर्मियों की तेज धूप से त्वचा पर सनबर्न की समस्या हो सकती है। इस समस्या के कारण त्वचा पर जगह-जगह लाल-लाल चकत्ते पड़ जाते हैं और जलन के साथ-साथ खुजली होने लगती है। इनसे राहत पाने के लिए आप सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। राहत के लिए सरसों के तेल को नारियल के तेल के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर सनबर्न से प्रभावित त्वचा पर कुछ मिनट मसाज करें और फिर नहा लें।
गर्मियों में बालों को करें प्री-कंडीशनिंग
गर्मियों में बालों को प्री-कंडीशनिंग करने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करना बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। प्री-कंडीशनिंग का मतलब बाल धोने से 10 मिनट पहले अपने बालों में तेल लगाना और इसके बाद सामान्य शैंपू से अपने सिर को धोना है। अगर आपके बाल रूखे प्रकार के हैं तो आपके लिए सरसों के तेल से जुड़ा यह हैक काफी लाभदायक हो सकता है।
सर्दी और खांसी होने पर भी करें इस्तेमाल
अगर आपको गर्मियों में खांसी या फिर सर्दी की समस्या हो जाती है तो आप सरसों के तेल का इस्तेमाल इन समस्याओं से राहत पाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए सरसों के तेल को पानी में डालकर भाप लें। वहीं आप चाहें तो रात में सोते समय सरसों का हल्का गुनगुना तेल अपनी छाती पर रगड़ सकते हैं। यकीनन इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।