मिर्ची काटने के बाद हाथों में जलन हो तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत
कई लोगों को मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन होने लगती है और यह जलन काफी देर तक कष्ट देती है। यही नहीं जब मिर्ची की जलन वाले हाथ गलती से चेहरे, आंख और नाक पर लग जाएं तो इन पर भी जलन होने लगती है। अगर आपको भी अक्सर मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर इससे राहत पा सकते हैं।
एलोवेरा जेल लगाएं
अक्सर बहुत देर तक मिर्च काटने से हाथों में जलन होने लगती है। इस जलन को शांत करने के लिए एलोवेरा जेल लगाना बेहतर हो सकता है क्योंकि यह कई औषधीय गुणों से समृद्ध होता है। राहत के लिए एलोवेरा जेल से हाथों की दो मिनट तक मसाज करें। इससे न सिर्फ हाथों की जलन से तुरंत राहत मिल सकती है, बल्कि एलोवेरा जेल से हाथों को ठंडक भी मिल सकती है।
दही या दूध का करें इस्तेमाल
जब मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन होने लगे तो इससे राहत पाने के लिए कुछ दुग्ध उत्पादों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें दही और दूध शामिल हैं। राहत के लिए दही से अपने हाथों की कुछ देर तक मसाज करें। अगर घर पर दही न हो तो ठंडे दूध में कुछ देर के लिए अपने हाथों को डुबोकर रखें। यकीनन ऐसा करने से आपको हाथों की जलन से तुरंत छुटकारा मिल जाएगा।
नारियल का तेल आएगा काम
मिर्ची काटने के बाद हाथों में जलन होने पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा घरेलू उपचार साबित हो सकता है क्योंकि यह एक कारगर हीलिंग एजेंट के रूप में काम कर सकता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो घाव को जल्दी भरने में मदद कर सकते हैं। जलन से राहत पाने के लिए कुछ देर तक नारियल के तेल से हाथों की मसाज करें।
ग्लव्स पहनें
अंग्रेजी की एक कहावत है "प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर" यानी पहले से ही सावधानी बरतना बाद में इलाज कराने से बेहतर होता है। इससे हमारा मतलब यह है कि जब भी आप मिर्च काटने वाले हों तो अपने दोनों हाथों में ग्लव्स पहन लें। ऐसा करने से आपके हाथों में जलन नहीं होगी। हालांकि सारी मिर्च काटने के बाद हाथों से ग्लव्स उतारने वक्त थोड़े सतर्क रहें और ग्लव्स को हमेशा उल्टी तरफ से उतारें।