असहनीय दांत दर्द से राहत दिलाने में सहायक हैं ये एसेंशियल ऑयल्स, ऐसे करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
दांत में दर्द होना एक सामान्य समस्या है, लेकिन कई बार दांत के दर्द को सहन कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
इसलिए कई लोग इससे राहत पाने के लिए पेनकिलर का सेवन करते हैं, लेकिन इनका सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
आइए आज हम आपको कुछ ऐसे एसेंशियल ऑयल्स के बारे में बताते हैं, जिनके इस्तेमाल से दांतों के दर्द से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
#1
दर्द से प्रभावित दांत पर लौंग का तेल लगाएं
दांतों के दर्द से राहत दिलाने में लौंग का तेल काफी मदद कर सकता है।
दरअसल, लौंग के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और दर्दनिवारक गुण मौजूद होते हैं, जो दांत के दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बस इतना करना है कि जब कभी दांतों में तेज दर्द होने लगे तो रूई के टुकड़े पर दो-तीन बूंद लौंग का तेल डालकर उसको प्रभावित दांत पर लगाएं।
#2
टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल
टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से भी दांतों का दर्द दूर हो सकता है।
दरअसल, टी ट्री ऑयल एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल प्रोपर्टीज मौजूद होती हैं, जो दांतों के दर्द को कम करने में काफी मदद मिल सकती है।
जब भी आपके दांतों में दर्द हो तो टी ट्री ऑयल के साथ नारियल का तेल या जैतून का तेल मिलाकर प्रभावित दांत पर लगाकर छोड़ दें।
इससे दांतों का दर्द कुछ ही मिनट में दूर हो जाएगा।
#3
सौंफ के तेल से करें कुल्ला
सौंफ का तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर माना जाता है। ये गुण दांत दर्द की समस्या से राहत दिलाने में काफी हद तक कारगर सिद्ध होते हैं।
समस्या से राहत पाने के लिए सौंफ के तेल की पांच से छह बूंदों को एक कप पानी में मिलाएं, फिर इस मिश्रण को मुंह में अच्छी तरह से घुमाकर थूक दें।
अब माउथवॉश के जरिए मुंह साफ कर लें। इससे दांत का दर्द कुछ ही देर में दूर हो जाएगा।
#4
दालचीनी तेल करेगा मदद
दांत के दर्द से राहत दिलाने में दालचीनी का तेल काफी मदद कर सकता है।
दांत के दर्द से राहत पाने के लिए सबसे पहले एक कप हल्के गर्म पानी में दालचीनी के तेल और लौंग के तेल की 10 से 15 बूंदों को डालकर अच्छे से मिलाएं, फिर ब्रश करने के बाद इस मिश्रण का इस्तेमाल बतौर माउथवॉश करें।
यकीनन इससे कुछ ही मिनट में दांतों का दर्द दूर हो सकता है।