असहनीय दांत दर्द से राहत दिलाने में कारगर हैं ये घरेलू नुस्खे
क्या है खबर?
दांत दर्द एक सामान्य समस्या है, जो किसी को भी कभी भी हो सकती है।
हालांकि, कई बार दांत के दर्द को सहन कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
वहीं, दांत में दर्द होने के कारण खाने से लेकर बोलने में काफी परेशानी होती है। इसके साथ ही इससे चेहरे पर सूजन भी आ जाती है।
आज हम आपको कुछ असरदार घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजमाकर दांत दर्द से जल्द राहत मिल सकती है।
#1
लौंग के तेल का करें इस्तेमाल
दांतों के दर्द से राहत दिलाने में लौंग का तेल काफी मदद कर सकता है।
दरअसल, लौंग के तेल में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक (दर्दनिवारक) गुण मौजूद होते हैं, जो दांत के दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं।
इसलिए जब कभी दांतों में तेज दर्द होने लगे तो रूई के टुकड़े पर दो-तीन बूंद लौंग का तेल डालकर उसको प्रभावित दांत पर लगाएं।
इसके अलावा, दर्द वाले दांत में लौंग भी दबाकर रख सकते हैं।
#2
अदरक का पाउडर आएगा काम
अगर दांत में हल्का दर्द हो तो इससे राहत पाने के लिए अदरक के पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसमें दर्दनिवारक गुण होते हैं।
दर्द से राहत पाने के लिए अदरक के पाउडर को पानी में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को दर्द से प्रभावित दांत पर लगाएं। थोड़ी देर इसे ऐसे ही लगा रहने दें और फिर सामान्य पानी से कुल्ला कर लें।
#3
बेकिंग सोडा भी है असरदार
अगर आपके घर में बेकिंग सोडा मौजूद है तो आप इसका इस्तेमाल भी दांत के दर्द से राहत पाने के लिए कर सकते हैं।
दर्द से राहत पाने के लिए रूई को पानी में भिगोकर इस पर बेकिंग सोडा लगाएं।
अब इस रूई को दर्द वाले दांत पर लगाएं और कुछ मिनट बाद सामान्य पानी से कुल्ला कर लें।
इसके अलावा, आर चाहें तो गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर इसे बतौर माउथवॉश इस्तेमाल कर सकते हैं।
#4
दालचीनी पाउडर भी दिला सकता है राहत
दालचीनी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो न सिर्फ दांत के दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं बल्कि ये मुंह के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी हैं।
दर्द से राहत पाने के लिए दालचीनी के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को दर्द वाले दांत पर लगाएं और फिर कुछ देर बाद कुल्ला कर लें।