मुंहासों से छुटकारा चाहते हैं? तो इन टी ट्री ऑयल फेस पैक का करें इस्तेमाल
अगर आप मुंहासों से परेशान हैं तो अपने स्किन केयर रूटीन में टी ट्री ऑयल युक्त फेस पैक को जरूर शामिल करें। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, टी ट्री ऑयल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण से समृद्ध होता है, जो त्वचा से निकलने वाले तैलीय प्रभाव के उत्पादन को नियंत्रित करके मुंहासों से राहत दिला सकते हैं। आइए टी ट्री ऑयल से कुछ फेस पैक बनाने और लगाने के तरीके जानते हैं।
टी ट्री ऑयल और बेकिंग सोडा का फेस पैक
सामग्री: टी ट्री ऑयल की दो से तीन बूंदें और एक चम्मच बेकिंग सोडा। फेस पैक बनाने और लगाना का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में इन दोनों सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को मुंहासों पर हल्के हाथों से लगाकर छोड़ दें और जब मिश्रण सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक से दो बार दोहराएं।
टी ट्री ऑयल और नींबू के रस का फेस पैक
सामग्री: टी ट्री ऑयल की एक से दो बूंदें और नींबू के रस की तीन से चार बूंदें। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में टी ट्री ऑयल और नींबू के रस को अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को मुंहासों से प्रभावित त्वचा पर लगाएं और 5 से 10 मिनट के बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। अच्छे परिणाम के लिए इस उपाय को महीने में तीन से चार बार दोहराएं।
एलोवेरा और टी ट्री ऑयल का फेस पैक
सामग्री: दो चम्मच एलोवेरा जेल, टी ट्री एसेंशियल ऑयल की दो से तीन बूंदें और एक चम्मच साफ पानी। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें, फिर मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और एक मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। जब तक मुंहासें पूरी तरह से दूर न हो जाए, तब तक इस फेस पैक का इस्तेमाल रोजाना एक बार करें।
टी ट्री ऑयल और शहद का फेस पैक
सामग्री: एक बड़ी शुद्ध शहद, टी ट्री ऑयल की दो से तीन बूंदें और एक चम्मच पानी। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं, फिर इस मिश्रण को साफ चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। अच्छे परिणामस्वरूप इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो से तीन बार दोहराएं।