बच्चों के लिए खिलौने खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान
खिलौने बच्चों के जीवन के सबसे पहले दोस्त होते हैं और इनकी मदद से बच्चों को खुश रखने में आसानी होती है। यही कारण है कि माता-पिता अपने बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक खिलौना खरीदते हैं। बच्चों के लिए खिलौने खरीदते समय माता-पिता केवल उनकी मजबूती और सुंदरता पर ध्यान देते है, लेकिन कुछ और भी जरूरी बातें है जो खिलौने खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिए। चलिए फिर ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जानते हैं।
बच्चे की उम्र का रखें ध्यान
अगर आप अपने बच्चे के लिए खिलौने खरीदने जा रहे हैं तो आपको बाजार में ढेरों विकल्प आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन बेहतर होगा कि आप बच्चे की उम्र का ध्यान रखें ताकि खरीदे जाने वाले खिलौने उसके विकास में सहायक साबित हों। उदाहरण के लिए अगर बच्चा 3-6 माह की उम्र का है तो उसके लिए रबड़ या प्लास्टिक के खिलौने खरीदें। वहीं बच्चा अगर 1-3 साल का है तो उसके लिए ब्लॉक गेम खरीदना बेहतर रहेगा।
सुरक्षित होने चाहिए खिलौने
जब आप बच्चे के लिए खिलौने खरीदने जाए तो हो सकता है कि कोई खिलौना देखते ही आपको पसंद आ जाए, लेकिन उसे खरीदने से पहले इस बात की तसल्ली कर लें कि उसमें कोई हानिकारक रसायन तो नहीं है। उदाहरण के तौर पर घटिया क्वालिटी के सॉफ्ट टॉयज खरीदना बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि इनमें पॉलीफिल भरी होती है जो कई तरह की शारीरिक समस्याएं उत्पन्न कर सकती है।
क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने वाले खिलौने
अपने बच्चे के लिए ऐसे खिलौने खरीदें जो उसकी क्रिएटिविटी को बढ़ावा दें। इससे बच्चे की कल्पना शक्ति बढ़ेगी और उसके विका में मदद मिलेगी। उदाहरण के लिए अगर आप अपने बच्चे के लिए एक टॉय ट्रेन खरीदने जा रहे हैं तो उसकी बजाय ब्लॉक गेम खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा ताकि आपका बच्चा उसको अपने तरीके से तोड़-मोड़कर जो चाहे बना सकें। यकीन मानिए यह खिलौना आपके बच्चे के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है।
शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले खिलौने
आजकल छोटे से छोटे बच्चे में एक जगह बैठकर मोबाइल में वीडियो गेम खेलने की आदत आसानी से देखने को मिल जाएगी। लेकिन इस वजह से बच्चों का शारीरिक विकास काफी प्रभावित होता है, इसलिए अपने बच्चे को इस आदत से बचाए रखने के लिए उसको ऐसा खिलौना लाकर दें जिसके साथ खेलते समय उसे कुछ शारीरिक गतिविधियां करनी पड़ें। अगर आपको ऐसा कोई खिलौना नहीं मिलता है तो बच्चे को आउटडोर खेल खेलने के लिए कहें।