
क्या अजय देवगन ने WCL 2025 के दौरान शाहिद अफरीदी से मुलाकात की थी?
क्या है खबर?
बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द होने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 विवादों में घिर गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण मैच रद्द करने का फैसला लिया गया। इस बीच, सोमवार को अभिनेता अजय देवगन की पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ तस्वीरें वायरल हुईं, जिससे लोग भड़क उठे। आइए जानते हैं क्या देवगन ने वाकई अफरीदी से मुलाकात की थी।
हकीकत
क्या है देवगन की अफरीदी से मुलाकात की हकीकत?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही देवगन और अफरीदी की तस्वीरें WCL 2025 की न होकर 2024 में आयोजित हुए WCL के उद्घाटन संस्करण की हैं। दोनों की मुलाकात उसी टूर्नामेंट के दौरान हुई थी, जब देवगन एजबेस्टन में मैच देखने के लिए मौजूद थे। उस संस्करण के फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। बता दें कि देवगन वरिष्ठ दिग्गज खिलाड़ियों के इस प्रमुख टी-20 टूर्नामेंट के सह-मालिक भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें तस्वीरें
Ajay Devgn, one of the owners of WCL, with pakistani jihadi Shahid Afridi!!!
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) July 21, 2025
Ab koi kya hi kahe.. pic.twitter.com/0cEKiToIYW
माफी
WCL आयोजकों ने मांगी माफी
WCL 2025 के आयोजकों ने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के लिए अब सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। अपने बयान में उन्होंने कहा, "भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हम एक बार फिर से माफी मांगते हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग समझेंगे कि हम बस प्रशंसकों के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे।" बता दें कि भारत और पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद भी टूर्नामेंट के अन्य मैच तय शेड्यूल से खेले जा रहे हैं।