इन टिप्स की मदद से आसानी से करें वेवी बालों की स्टाइलिंग
क्या है खबर?
आमतौर पर लड़कियां अपने बालों को वेव्स लुक देने की कोशिश करती हैं, वहीं कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जिनके बाल प्राकृतिक रूप से वेव्स वाले होते हैं।
हालांकि वेवी बालों वाली लड़कियों के लिए किसी भी स्टाइल को बनाए रख पाना काफी मुश्किल होता है।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से ऐसी लड़कियों के लिए हेयर स्टाइलिंग करना आसान हो जाएगा।
#1
बालों को धोने के बाद न करें स्टाइलिंग
अगर आपके बाल प्राकृतिक रूप से वेवी लुक वाले हैं तो आपको धोने के ठीक बाद अपने बालों को स्टाइलिंग नहीं करनी चाहिए। ऐसे बालों की धोने से कम से कम दो-तीन दिन बाद स्टाइलिंग करना अच्छा माना जाता है क्योंकि ऐसा करने से स्कैल्प से निकलने वाला तेल बालों को ठीक कर देता है।
इससे बालों पर किसी भी तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल का असर सही तरीके से हो पाता है।
#2
कंडीशनिंग पर दें ध्यान
वेवी बालों वाली लड़कियों को अपने बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करते समय थोड़ी बुद्धिमानी का परिचय देना चाहिए।
उदाहरण के लिए अगर आपको अपने वेवी बालों में स्ट्रेटनिंग करनी है तो बालों को धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। यह आपके बालों को सीधा और स्मूद बनाता है।
वहीं अगर आप बालों को कर्ल करना चाहती है तो कंडीशनर का इस्तेमाल न करना ही आपके लिए बेहतर होगा।
#3
स्टाइलिंग क्रीम का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने वेवी बालों को तरह-तरह के हेयर स्टाइलिंग से खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपके पास हेयर स्टाइलिंग क्रीम जरूर होनी चाहिए।
किसी भी तरह की हेयर स्टाइलिंग के लिए अपने हाथों पर थोड़ी सी हेयर स्टाइलिंग क्रीम लें और उसे अपने बालों पर लगाएं।
दरअसल, हेयर स्टाइलिंग क्रीम एक ऐसा उत्पाद है जो बालों से नमी निकालता है और इससे स्टाइल को होल्ड करना आसान हो जाता है।
#4
हेयरस्प्रे से हेयर स्टाइलिंग को करें पूरा
हेयर स्टाइलिंग टूल की मदद से आप भले ही अपने वेवी बालों को अच्छे से स्टाइल कर पाती हों, लेकिन इन स्टाइलिंग को ज्यादा देर तक बनाए रखने के लिए हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करना जरूरी है।
दरअसल, ऐसे बाल जब थोड़ी सी नमी में आते हैं तो वह पहले की तरह हो जाते हैं। इसलिए स्टाइल रखने और अपने बालों में टेक्सचर और वॉल्यूम जोड़ने के लिए हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें।