ये हैं कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स, ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए जरूर करें ट्राय
कोरियन ब्यूटी सीक्रेट्स या कहें स्किन केयर रूटीन दुनियाभर में बेहद मशहूर हैं। बहुत सी महिलाओं को लगता है कि कोरियन महिलाओं की ग्लोइंग त्वचा के पीछे ढेर सारा मेकअप होता है और इसकी वजह से वे खूबसूरत दिखती हैं। लेकिन अगर आप यूट्यूब पर कोरियन ब्यूटी से संबंधित वीडियो देखेंगे तो पाएंगी कि कोरियन महिलाएं बहुत कम मेकअप का इस्तेमाल करती हैं और घरेलू नुस्खों को ज्यादा प्राथमिकता देती है। चलिए आज इन्हीं नुस्खों के बारे में जानते हैं।
दूध से बनने वाले बर्फ के टुकड़े
सुनने में भले ही आपको अजीब लग रहा होगा कि आखिर दूध से बने बर्फ के टुकड़े किस प्रकार से त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन ये सच है। कोरियन महिलाएं कच्चे दूध को आइस ट्रे में डालकर फ्रीज कर लेती हैं और इसके बाद इनका इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए करती हैं। इससे चेहरे के तेल को नियंत्रित करने और त्वचा की जलन को दूर करने में मदद मिलती है।
चावल का पानी
चावल का पानी कोरियन महिलाओं के स्किन केयर रूटीन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि इससे त्वचा को एक-दो नहीं बल्कि कई तरह के फायदे मिलते हैं। चावल का पानी तैयार करने के लिए आप पहले एक कप चावल को तीन कप पानी में पका लें। फिर पके हुए पानी को छानकर एक बोतल में भर लें। इस पानी को दो-तीन दिन तक फर्मेंट होने दें और उसके बाद चेहरे पर इसका इस्तेमाल करें।
4-2-4 स्किन केयर रूटीन का नियम
यह बेहद आम स्किन केयर नियम है। इसमें सबसे पहले चार मिनट तक क्लेंजिंग ऑयल से चेहरे को साफ करना होता है। फिर फोमिंग फेसवॉश से दो मिनट तक चेहरा साफ किया जाता है और उसके बाद फिर से लगभग चार मिनट तक पहले गुनगुने पानी से और फिर ठंडे पानी से चेहरा धोना होता हैं। इस तरीके से न सिर्फ चेहरा अच्छे से साफ हो जाता है, बल्कि चेहरे के रोम छिद्र भी बंद हो जाते हैं।
शहद का इस्तेमाल
जिस प्रकार से कोरियन स्किन केयर में चावल का पानी जरूर शामिल किया जाता है, ठीक उसी तरह से शहद को भी महत्वपूर्ण माना जाता है। कोरियन शहद बहुत ज्याद पसंद करते हैं और वे इसका इस्तेमाल खाने से लेकर दवाइयों और यहां तक स्किन केयर के लिए भी करते हैं। ग्लोइंग त्वचा के लिए कोरियन महिलाएं रोज सुबह गर्म पानी में शहद मिलाकर पीती हैं। इसके अलावा वे कच्चे शहद को एक्सफोलिएंट की तरह भी इस्तेमाल करती हैं।