केवल 14 महीने की बच्ची को रोज पीनी पड़ती है 1.5 लीटर कॉफी, देखें वीडियो
सुबह-सुबह एनर्जी के लिए आप में से कई लोग अपने दिन की शुरुआत कॉफी से करते होंगे। अगर यही कॉफी पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पिलाई जाएं तो यह नुकसानदेह भी हो सकती है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक देश में सिर्फ 14 महीने की बच्ची रोजाना 1.5 लीटर कॉफी पीनी पड़ती है। आइए जानें पूरी खबर।
क्यों पीनी पड़ती है बच्ची को इतनी कॉफी?
हदीजाह नाम की यह बच्ची इंडोनेशिया के पश्चिमी सुलावेसी प्रांत के तोनरो लीमा गांव की रहने वाली है। दरअसल, बच्ची के माता-पिता (अनीता और सरीफुद्दीन) बहुत गरीब हैं। ऐसे में हर रोज दूध खरीद कर बच्ची को पिलाना उनके लिए असंभव है। इसलिए वे उसे कॉफी पिलाते हैं, क्योंकि यह सस्ती है। हैरानी की बात तो यह है कि अभी बच्ची सिर्फ 14 महीने की है और इतनी मात्रा में कॉफी पीने के बावजूद भी वह एकदम स्वस्थ है।
हदीजाह से मिलने पहुंचे हेल्थ एजेंसी के लोग
जब बच्ची के कॉफी पीने की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो हेल्थ एजेंसी ने गांव जाकर बच्ची और उसके माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान वे बच्ची के लिए दूध-बिस्किट लेकर गए। एजेंसी ने सलाह दी कि बच्ची के लिए कॉफी नुकसानदायक है।
बच्ची के पिता की हर दिन की कमाई है सिर्फ 100 रुपये
जब एजेंसी वालो ने बच्ची की मां अनीता से कहा कि कॉफी बच्ची के लिए नुकसानदेह है, तब अनीता ने बताया कि उनके पति नारियल छीलने का काम करते हैं, जिससे वह सिर्फ 100 रुपये (20 हजार इंडोनेशियाई रुपिया) तक ही कमा पाते है। अनीता ने बताया कि इतने कम पैसों से उनका घर ही मुश्किल से चल पाता है। ऐसे में वह बच्ची को दूध नहीं पीला सकते। इसलिए उन्हें कॉफी ही पिलानी पड़ती है।
कॉफी नहीं मिलने पर रोने लगती है बच्ची
अनीता का कहना है कि अब बच्ची को कॉफी की आदत सी हो गई है। इसके अलावा जब तक वह कॉफी नहीं पी लेती तब तक सोती भी नहीं है। अनीता ने बताया कि अगर बच्ची को कॉफी नहीं मिलती तो वह परेशान हो जाती है और रोने लगती है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि कॉफी छोटे बच्चों के लिए नुकसानदायक है इसलिए उन्हें कॉफी नहीं पिलानी चाहिए। क्योंकि इसमें मौजूद कैफीन बच्चों के लिए खतरा बन सकता है।
बच्चों को कॉफी पिलाने के नुकसान
1) बच्चों को कॉफी पिलाने से इंसोम्निया (insomnia) हो सकता है। जिससे नींद की क्षमता में कमी आ जाती है और इसका असर उनकी दिमागी क्षमता पर भी पड़ता है। 2) इससे बच्चों को हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या हो सकती है। इसके अलावा यूरिन की भी समस्या हो सकती है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। 3) कॉफी पीने के बाद बच्चों की भूख कम हो जाती है, जिससे पोषण की कमी हो सकती है।