सफर के बाद बाल बेजान हो जाते हैं तो इन टिप्स से करें उनकी देखभाल
सफर करना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन सफर के दौरान त्वचा और बालों पर विपरीत असर भी पड़ता है। दरअसल, किसी दूसरी जगह पर तापमान और पानी की गुणवत्ता काफी अलग होती है, जिसके कारण जब आप घर वापस लौटते हैं तो सिर्फ त्वचा में ही फर्क नजर नहीं आता बल्कि बाल भी रूखे और बेजान लगते हैं। ऐसे में बालों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरी होती है, जो आप इन टिप्स की मदद से कर सकते हैं।
सबसे पहले करें शैंपू और कंडीशनर
जब भी आप किसी तरह की यात्रा से घर वापस पहुंचे तो अपने बालों पर कुछ भी लगाने से पहले अपने सिर को एक माइल्ड शैंपू और कंडीशनर से धो लें। दरअसल, ऐसा करने से सिर की सारी गंदगी से छुटकारा मिल जाएगा। बस ध्यान रखें कि सिर को धोने के बाद ब्लो हेयर ड्रायर करके नहीं सुखाना है क्योंकि इससे बालों पर नकारात्मक असर पड़ता है। बेहतर होगा कि सिर को धोने के बाद हवा या धूप में सुखाएं।
गुनगुने तेल से करें मालिश
सिर को धोने के बाद गुनगुने तेल से मालिश करना अच्छा विचार हो सकता है क्योंकि सिर धोने के बाद स्कैल्प में तेल अच्छे से अब्जार्ब होता है, जिससे पोषण आपके बालों और स्कैल्प को गहराई तक मिलता है। वहीं, गुनगुने तेल की मालिश करने से बाल और स्कैल्प भी हाइड्रेट होता है। इसलिए हमेशा पहले बालों को धोने के बाद तेल मालिश करें। वैसे बेहतर होगा कि बालों के प्रकार के अनुसार तेल का इस्तेमाल करें।
स्टीम बाथ लें
शायद आप इस बात से वाकिफ न हो, लेकिन स्टीम बाथ त्वचा और बालों के लिए बेहद ही लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इसलिए जब आप अपने सिर को तेल लगाने के बाद धोएं तो उस दौरान कुछ देर के लिए स्टीम बाथ जरूर लें। हालांकि, स्टीम को बेहद नजदीक से बालों में न लें क्योंकि इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप थोड़ी दूरी बनाकर स्टीम बाथ लें।
डीप कंडीशनिंग मास्क
बालों को डिटॉक्सिफाई करने के लिए समय-समय पर डीप कंडीशनिंग मास्क का भी इस्तेमाल करते रहें। उदाहरण के लिए रूखे बालों पर ऑयल बेस्ड हेयर मास्क लगाएं और इसे 10-15 मिनट तक यूं ही रखें। आखिर में बालों को धो लें और उन्हें सुखाने के लिए हेयर सीरम अप्लाई करें। यह स्टेप न सिर्फ बालों को अधिक स्मूद बनाएगा बल्कि बालों को अधिक मजबूत बनाकर उन्हें टूटने से भी रोकेगा।