ऑयली त्वचा से पाना चाहते हैं छुटकारा तो ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे
लड़कियों को त्वचा संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इन्हीं में से एक है ऑयली स्किन का होना। ऑयली स्किन महिलाओं को हमेशा ही परेशान करती है, क्योंकि ऑयली स्किन अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को भी बढ़ावा देती है, जिससे यह समस्या और विकट रुप ले लेती है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह के घरेलू नुस्खों से ऑयली स्किन से निजात पा सकते हैं।
ऑयली स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है गुलाब जल
सामग्री: गुलाब जल, एक कॉटन बॉल। कैसे इस्तेमाल करें: रूई के छोटे से टुकड़े को गुलाब जल में भिगोकर अपने चेहरे को साफ करें। रोजाना ऐसा करने से आपकी स्किन तरोताजा महसूस करेगी। फायदा: गुलाब जल को ऑयली स्किन के लिए सबसे बेहतरीन उपाय माना जाता है, क्योंकि गुलाब जल तैलीय प्रभाव को कम कर नमी प्रदान करता है। साथ ही गुलाब जल में कई गुण ऐसे हैं जो ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने के लिए बेहतरीन हैं ।
मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक स्किन के तेल को सोखकर देता है प्राकृतिक निखार
सामग्री: दो चम्मच पिसी मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच दही, तीन बूंद नींबू का रस। फेस पैक बनाने की विधि: मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बनाने के लिए इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिक्स कर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को एक फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें। फायदा: मुल्तानी मिट्टी में भरपूर मात्रा में खनिज सम्मिलित होता है, जो ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने के लिए बेहद लाभकारी है।
मसूर की दाल खाने के अलावा त्वचा के लिए भी है बहुत लाभकारी
सामग्री: तीन चम्मच मसूर की दाल, एक तिहाई कप कच्चा दूध। फेस पैक बनाने की विधि: मसूर की दाल को रातभर पानी में भिगोकर रखें व अगली सुबह इसे अच्छी तरह पीस लें। इसके बाद इसमें दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें। फायदा: मसूर की दाल में भरपूर मात्रा में खनिज व विटामिन जैसे गुण सम्मिलित होते हैं, जो ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने के लिए काफी हैं।
ऑयली स्किन के लिए काफी लाभप्रद है नीम का फेस पैक
सामग्री: नीम की नौ-दस पत्तियां, आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर। फेस पैक बनाने का तरीका: नीम की पत्तियों को तीन-चार घंटे पानी में भिगोने के बाद अच्छी तरह से पीस लें। फिर इस पिसी नीम की पत्तियों में हल्दी पाउडर डालकर पेस्ट बना लीजिए। पेस्ट को ज्यादा गाढ़ा न करें। इसके बाद पेस्ट को फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें। फायदा: नीम त्वचा के लिए बेहद लाभप्रद है। ऑयली त्वचा के साथ-साथ यह मुहांसो को भी ठीक करेगा।