Page Loader
त्वचा को स्वस्थ रखने और निखारने में सहायक हैं मूंगफली के ये फेस पैक

त्वचा को स्वस्थ रखने और निखारने में सहायक हैं मूंगफली के ये फेस पैक

लेखन अंजली
Jan 28, 2021
10:57 pm

क्या है खबर?

बादाम, काजू जैसे सूखे मेवों से मूंगफली किसी भी तरह से कम नहीं हैं। यह न सिर्फ दोस्तों और परिवार के बीच हंसी-ठिठोली और टाइम पास का जरिया है, बल्कि यह पौष्टिक तत्वों का खजाना भी है। हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मूंगफली का इस्तेमाल त्वचा पर बतौर फेस पैक भी किया जा सकता है क्योंकि ये त्वचा को स्वस्थ रखने और निखारने में मदद कर सकती है। चलिए फिर मूंगफली के फेस पैक बनाने का तरीका जानें।

#1

मूंगफली और शहद का फेस पैक

सामग्रियां: तीन बड़ी चम्मच मूंगफली (छिली हुई), एक कप दूध और एक बड़ी चम्मच शहद। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक ब्लेंडर में मूंगफली और दूध को डालकर अच्छे से ब्लेंड करें, फिर पेस्ट को एक कटोरी में शहद के साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धोकर तौलिये से टैप-टैप करके पोंछ लें।

#2

पीनट बटर और चॉकलेट का फेस पैक

सामग्रियां: एक बड़ी चम्मच पीनट बटर और एक बड़ी चम्मच चॉकलेट (पिघली हुई)। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में दोनों सामग्रियों को अच्छे से मिला लें। हालांकि, फेस पैक ज्यादा गाढ़ा लगे तो दूध की थोड़ी मात्रा मिला दें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और जब फेस पैक अच्छे से सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर तौलिये से पोंछ लें।

#3

पीनट बटर और केले का फेस पैक

सामग्रियां: एक बड़ी चम्मच पीनट बटर और दो केले (छिले और पके हुए)। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरे में दोनों केलों को चम्मच की मदद से कुचल लें, फिर कोटरे में पीनट बटर डालकर मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और जब फेस पैक अच्छे से सूख जाएं तो चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर तौलिये से पोंछ लें और चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें।

#4

मूंगफली और संतरे के छिलकों का फेस पैक

सामग्रियां: थोड़े से संतरे के छिलके और दो बड़ी चम्मच मूंगफली (छिली हुई)। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक ब्लेंडर में मूंगफली और संतरे के छिलकों को अच्छे से ब्लेंड कर लें, फिर इस मिश्रण को एक कटोरी में निकाल लें। अब इस मिश्रण को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और जब फेस पैक अच्छी तरह सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।