ये छोटी-छोटी गलतियां बन सकती हैं सर्दियों में बाल झड़ने का कारण
सर्दियां आते ही त्वचा के साथ-साथ बालों से जुड़ी कई समस्याएं भी सामने आने लगती हैं। इन समस्याओं में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्या है बालों का झड़ना, जिसका मुख्य कारण आपके द्वारा अनजाने में की जाने वाली गलतियां हो सकती हैं। चलिए फिर आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताते हैं जो सर्दियों में झड़ते बालों का कारण बन सकती हैं, ताकि उन पर ध्यान देकर आप अपने बालों को झड़ने से बचा सकें।
बिना कंघी किए सोना
जिस तरह आप सोने से पहले अपना चेहरा धोकर मॉस्चराइजर लगाते हैं, ठीक वैसे ही बालों की देखभाल करना भी जरूरी है। अगर आप बालों पर बिना कंघी किए सो जाते हैं तो आपकी यह छोटी सी गलती बालों के झड़ने का कारण बन सकती है। इसलिए सोने से पहले हमेशा बालों को कंघी करें, ताकि सुबह उठने पर आपको बाल उलझे हुए न मिलें। वहीं जिस दिन सिर धोना है, उससे एक रात पहले बालों पर तेल लगाकर सोएं।
गर्म पानी से सिर धोना
सर्दियों में बहुत से लोग ठंड के चक्कर में गर्म पानी से सिर धो लेते हैं, लेकिन उनके ऐसा करने से बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। दरअसल, गर्म पानी बालों को रुखा बनाता है क्योंकि इससे आपके सिर का नेचुरल ऑयल और मॉइस्चर कम हो जाता है जिससे बाल टूटने लगते हैं। इसलिए सिर को गर्म पानी से धोने की गलती न करें। हालांकि ठंड ज्यादा है तो आप गुनगुने पानी से सिर धो सकते हैं।
ब्लो हेयर ड्रायर से बालों को सुखाना
अगर आप गीले बालों को सुखाने के लिए ब्लो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं तो आप ऐसा करके अपने बालों के झड़ने का कारण बन रहे हैं क्योंकि हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। इसलिए गीले बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। इसी तरह बालों को सेट करने के लिए रोजाना हेयर जेल का इस्तेमाल भी न करें क्योंकि इससे भी बालों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
तौलिये का गलत इस्तेमाल
अगर आप गीले बालों को तौलिये से रगड़कर लपेट लेते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती है जो बालों के झड़ने का मुख्य कारण हो सकती है। इसलिए गीले बालों को सुखाने के लिए न तो उन्हें तौलिये से रगड़ें और न ही लपेटें। दरअसल, इससे बालों की जड़ नरम हो जाती हैं और फिर जब आप कंघी करते हैं तो बाल झड़ने लगते हैं। इसी तरह बालों को तौलिये से झाड़-झाड़ कर भी न पोंछें।