खाने के अलावा इन छोटे-बड़े कामों के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है मेयोनीज
आमतौर पर मेयोनीज का इस्तेमाल व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल महज यहीं तक सीमित नहीं है। मेयोनीज का क्रीमी टेक्सचर घर की कई परेशानियों को हल करने में भी सहायक हो सकता है। संभावना है कि आपने अभी तक इसे घर के कामों के लिए इस्तेमाल न किया हो या फिर आपको इसकी जानकारी ही न हो। चलिए फिर आज आपको मेयोनीज से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स के बारे में जानते हैं।
फर्नीचर में लगे खरोंच के निशान करें दूर
लकड़ी के फर्नीचर पर खरोंच लगना एक आम बात है, लेकिन इसके कारण फर्नीचर गंदा और पुराना दिखने लगता है। अगर आपके घर में भी लकड़ी का फर्नीचर है और उस पर काफी सारी खरोंच लगी हुई हैं तो उन्हें हटाने के लिए आप मेयोनीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फर्नीचर को साफ करें और फिर खरोंच से प्रभावित जगह पर अच्छे से मेयोनीज लगाएं। इसके बाद फर्नीचर को पॉलिश कर दें।
रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करने में है मददगार
अगर कभी अचानक से आपका मॉइस्चराइज खत्म हो जाता है तो आप अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए मेयोनीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो है कि यह प्रोटीन और फैट आदि पोषक गुणों से समृद्ध होता है जो त्वचा को ऐसे जरूरी पोषण देते हैं जो महंगे मॉइस्चराइज भी नहीं दे पाते। इसलिए आप इसका इस्तेमाल रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए कर सकते हैं।
चांदी की चीजों को करें साफ
अगर आपके घर में चांदी की ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनकी चमक फीकी पड़ गई है और वे बहुत गंदी लगने लगी हैं तो आप उन्हें साफ करने के लिए मेयोनीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले चांदी की चीजों पर अच्छे से मेयोनीज लगाएं। इसके बाद उन्हें किसी पुराने टूथब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और फिर उन्हें साफ कपड़े से पोंछ दें। इससे आपकी सारी चांदी की चीजें एकदम नई जैसी लगने लगेंगी।
बालों की कंडीशनिंग करने में भी है सहायक
रूखे बालों से परेशान लोगों के लिए मेयोनीज का इस्तेमाल करना काफी बेहतर हो सकता है क्योंकि यह कई ऐसे पोषक गुणों से समृद्ध होता है जो बालों को जरूरी पोषण देने में सहायक हैं। इसलिए आप मेयोनीज का इस्तेमाल बालों को कंडीशनर करने के लिए कर सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना है कि मेयोनीज अनफ्लेवर्ड और बिना नमक वाला हो। इसी के साथ मेयोनीज का इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करें।