दवाओं की खाली बोतलों से बनाएं ये क्रिएटिव चीजें
आजकल तरह-तरह की बीमारियों ने लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है और इनसे बचने के लिए लोगों को कई तरह की दवाईयों का सेवन करना पड़ता है। ऐसे में जब दवाई खत्म हो जाती है तो लोग उसकी बोतल को बेकार समझकर फेंक देते हैं। हो सकता है कि अब तक आप भी ऐसा ही करते हों, लेकिन आप चाहें तो दवाओं की खाली बोतलों का कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
बटन और हुक्स रखने के लिए करें इस्तेमाल
बटन और हुक्स ऐसी चीजे हैं जो कपड़ों के लिए बेहद जरूरी होते हैं, लेकिन इनका साइज काफी छोटा होता है जिसके कारण ये अक्सर इधर-उधर खो जाते हैं और समय पड़ने पर नहीं मिलते। अगर आप बार-बार के इस झंझट से बचना चाहते हैं तो हुक्स और बटनों को रखने के लिए दवाई की खाली बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से जब आपको इनकी जरूरत होगी तो ये आपको जल्द मिल जाएंगे।
डिजाइनर कंटेनर बनाएं
कुछ दवाओं की बोतल आकार में बड़ी होती हैं और इनका इस्तेमाल आप डिजाइन कंटेनर के तौर पर कर सकते हैं। इसके लिए बोतल खाली होने के बाद इसे फेंकने की बजाय इससे डिजाइनर कंटेनर तैयार कर लें। कंटेनर बनाने के लिए बोतलों को अलग आकार देकर उनको रंग लें। अब इन कंटेनरों का इस्तेमाल पेन, पैंसिल, कैंची, मोबाइल और चार्जर जैसी अपनी चीजों को रखने के लिए करें।
मेकअप आर्गेनाइजर के तौर पर करें इस्तेमाल
सुनने में भले ही आपको अजीब लगे लेकिन आप चाहें तो दवाओं की खाली बोतलों का मेकअप आर्गेनाइजर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन बोतलों में आप उनके साइज के अनुसार मेकअप ब्रश से लेकर कई तरह के छोटे-छोटे मेकअप प्रोडक्ट्स आदि रख सकते हैं। यकिन मानिए इससे महिलाओं के लिए अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को आर्गेनाइज करना काफी आसान हो जाएगा।
यात्रा के दौरान भी आती हैं काम
दवाओें की खाली बोतलें यात्रा के दौरान भी बेहद काम आ सकती है। दरअसल, जब आप यात्रा पर जाते हैं तो अपनी पैकिंग को लाइट ही रखना चाहते हैं। ऐसे में आप अपनी क्रीम और सीरम आदि को इन खाली बोतल में रखकर आसानी से पैक कर सकते हैं। इससे आपके लिए अपनी जरूरत के सामान को यात्रा के दौरान साथ में रखना काफी आसान हो जाता है।