सिर्फ खाने में नहीं, कई छोटे-बड़े कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है नींबू
खाने की चीजों में अगर थोड़े से नींबू के रस का छिड़काव कर दिया तो उनका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने का जायका बढ़ाने के अलावा नींबू का इस्तेमाल अन्य कई कामों के लिए किया जा सकता है। इसलिए आज हम आपको नींबू से जुड़े कुछ ऐसे बेहतरीन हैक्स बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे, तो चलिए फिर एक नजर डालते हैं।
कपड़ों को चमकदार बनाए रखने का आसान तरीका
कई बार मशीन में कपड़े धोने के बाद भी कपड़ों की चमक फीकी नजर आने लगती है। ऐसा खासकर गहरे रंग के आउटफिट के साथ होता है। हालांकि, अगर मशीन में कपड़े धोते समय उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला दें तो यह समस्या आसानी से हल हो जाएगी क्योंकि ऐसा करने पर कपड़ों का रंग फीका नहीं पड़ेगा और कपड़ों पर लगे दाग भी आसानी से साफ हो जाएंगे।
मच्छरों से मिलेगा छुटकारा
अगर आपके घर में मक्खी-मच्छरों ने आतंक मचा रखा है तो उनसे छुटकारा दिलाने में नींबू आपकी काफी मदद कर सकता है। दरअसल, मक्खी-मच्छरों को नींबू की महक पसंद नहीं होती है, जिस वजह से नींबू का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए दो चम्मच नींबू के रस के साथ तीन चम्मच नीलगिरी का तेल मिलाएं, फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर इसका अपने घर में छिड़काव करें।
बर्तन के सिंक को करें साफ
आमतौर पर लोग बर्तन वाले सिंक को चमकदार बनाए रखने के लिए महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनका असर ज्यादा देर तक नहीं रह पाता है। अगर आप भी सिंक को साफ करने के लिए ऐसा करते हैं तो आज ही छोड़ दें और उसकी जगह नींबू का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक कटोरी में डेढ़ चम्मच नमक के साथ एक बड़ी चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला दें, फिर उससे सिंक को साफ कर दें।
गार्डन के कीड़े-मकोड़े ऐसे होंगे दूर
सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन आप चाहें तो नींबू का इस्तेमाल करके अपने गार्डन से कीड़े-मकोड़ों को दूर कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में समान मात्रा में नींबू का रस और पानी लेकर उनका घोल तैयार कर लें और फिर इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डालकर इससे गार्डन में छिड़काव करें। इस घोल की महक से गार्डन में मौजूद कीड़े-मकोड़े दूर हो जाएंगे और पौधों को नुकसान भी नही होगा।