नींबू के छिलकों को फेंकने की बजाय इस तरह करें उनका इस्तेमाल
अगर आप नींबू में से रस निकालकर उसका छिलका फेंक देते हैं तो अब से ऐसा न करें क्योंकि अगर आप चाहें तो इन छिलकों का यूनिक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस नींबू के छिलकों से जुड़े कुछ हैक्स के बारे में जानने की जरूरत है। चलिए फिर फिर आज हम आपको ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में बताते हैं ताकि आप नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकें।
माइक्रोवेव को करें साफ
माइक्रोवेव को साफ करने के लिए आप नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक माइक्रोवेव सेफ कटोरे को पानी से आधा भर लें और फिर उसमें नींबू के छिलकों को डालें। अब इसे पांच मिनट तक माइक्रोवेव में गर्म करें। उबलने के दौरान निकलने वाली भाप से माइक्रोवेव साफ हो जाएगा। कुछ देर बाद गर्म पानी के कटोरे को माइक्रोवेव से बाहर निकाल लें और एक साफ कपड़े से माइक्रोवेव को साफ कर दें।
चींटियों से छुटकारा पाने का तरीका
आमतौर पर मीठे खाद्य पदार्थों की सुंगध से घर में चींटियां मंडराने लगती हैं और इनसे राहत पाने के लिए नींबू के छिलकों का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए नींबू के छिलकों को घर की खिड़कियों, दरवाजों और उन जगहों पर रख दें जहां से चीटियां आती हैं। ऐसा करने से चीटियां घर में नहीं आएंगी क्योंकि नींबू के छिलकों की महक चीटियों को सहन नहीं होती है।
किसी भी बर्तन की बढ़ाएं चमक
अगर आपके किसी बर्तन की पॉलिश खराब हो गई है तो उसे ठीक करने के लिए आप नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक नींबू के छिलके को एक तरफ से पानी से भिगो लें और फिर भीगी तरफ पर नमक लगा दें। अब इस नींबू के छिलके को बर्तनों पर रगड़ें और उन्हें पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से बर्तन को साफ कर दें।
बदबू करें दूर
आप चाहें तो नींबू के छिलकों का इस्तेमाल करके घर में इस्तेमाल होने वाले डस्टबिन या फ्रिज से बदबू दूर कर सकते हैं। इसके लिए डस्टबिन में कचरा फेंकने से पहले उसमें नींबू के छिलके को डाल दें। वहीं अगर आपके फ्रिज से बदबू आती है तो इसके लिए नींबू के कुछ छिलके फ्रिज में रख दें। यकीन मानिए ऐसा करने से आपके फ्रिज और डस्टबिन से बदबू नही आएगी।