बड़े काम आ सकते हैं पुदीने के तेल से जुड़े ये हैक्स

आमतौर पर पुदीने के तेल को एक एसेंशियल ऑयल माना जाता है और इसका इस्तेमाल करके आप अपनी कई छोटी-बड़ी परेशानियों को आसानी से हल कर सकते हैं, फिर चाहें बात घर के कोने-कोने को महकाने की हो या कीड़े-मकोड़ों और चीटियों आदि को अपने घर से दूर रखने की। चलिए फिर आज हम आपको पुदीने के तेल से जुड़े कुछ ऐसे बेहतरीन हैक्स के बारे में बताते हैं जो यकीनन आपको काफी पसंद आएंगे।
अगर आपका रूम फ्रेशनर खत्म हो गया है तो बाजार से नया फ्रेशनर खरीदने की बजाय आप पुदीने के तेल से रूम फ्रेशनर बना सकती हैं। इसके लिए एक टी बैग पर पुदीने के तेल की कुछ बूंदें डालें और इसे उस जगह पर लटका दें जिसे आप महकाना चाहते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो एक स्प्रे बोतल में पुदीने के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर इसका रूम फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप चाहें तो पुदीने के तेल का इस्तेमाल करके एक शक्तिशाली कीटाणुनाशक क्लीनर भी बना सकते हैं। इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल को पानी से आधा भर लें और फिर इसमें टी ट्री ऑयल या नींबू के तेल की 8-10 बूंदें और पुदीने के तेल की 15-20 बूंदें मिलाएं। अब इसका इस्तेमाल घर की रोजाना साफ-सफाई के दौरान करें। इससे आपका घर कीटाणु मुक्त रहेगा।
अगर आपको त्वचा पर एलर्जी हो गई है तो आप इससे राहत पाने के लिए भी पुदीने के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें कई ऐसे गुण शामिल होते हैं जो एलर्जी के कारण होने वाली सूजन और खुजली से राहत दिला सकते हैं। इसके लिए पुदीने के तेल की छह-सात बूंदें और किसी अन्य तेल की एक चम्मच लेकर उन्हें मिलाएं और फिर इसे एलर्जी से प्रभावित जगह पर लगाएं। 30 मिनट बाद त्वचा को धो लें।
अगर आपको रूसी यानि डैंड्रफ की समस्या है और एंटी-डैंड्रफ हेयर केयर प्रोडक्ट्स से भी आपको खास लाभ नहीं हो रहा है तो पुदीने के तेल से जुड़ा यह हैक आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है। इसके लिए अपने शैंपू में पुदीने के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और इसके बाद इसका इस्तेमाल करें। यह न सिर्फ आपकी स्कैल्प को ठंडक देगा, बल्कि उसे हाइड्रेट करने के साथ-साथ आपको रूसी से भी छुटकारा दिलाएगा।