प्रदूषण से बालों पर भी पड़ता है नकारात्मक प्रभाव, बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स
क्या है खबर?
आजकल मेट्रो शहरों में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक हो गया है कि इसका असर न सिर्फ सेहत बल्कि त्वचा और बालों पर भी पड़ने लगा है।
बालों पर प्रदूषण के असर की बात करें तो यह बालों में सुस्ती, बेजानपन, खुजली, उनका झड़ना और अन्य कई परेशानियों का कारण बन सकता है।
हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर बालों को प्रदूषण के नकारात्मक प्रभावों से बचा रख सकते हैं। आइए ऐसे ही कुछ टिप्स जानते हैं।
#1
केमिकल ट्रीटमेंट्स से बनाएं दूरी
अगर प्रदूषण से आपके बाल काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं तो आपके लिए उन चीजों से दूरी बनाना बेहतर होगा जो बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप कोई केमिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं तो इसे कुछ समय के लिए छोड़ दें क्योंकि यह भी आपके बालों को नुकसान पहुंचाकर उन्हें कमजोर बनाते हैं।
इसकी जगह बालों को प्राकृतिक तौर पर मजबूत बनाने की कोशिश करें और गुनगुने तेल आदि से उनकी मालिश करें।
#2
समझदारी से करें हेयर केयर प्रोडक्ट्स का चयन
अगर आप चाहते हैं कि प्रदूषण से आपके बाल ज्यादा प्रभावित न हों तो हेयर केयर प्रोडक्ट्स को समझदारी के साथ चुनें।
उदाहरण के लिए बेसिक शैंपू, कंडीशनर और हेयर सीरम का ही इस्तेमाल करें और इस बात पर ध्यान दें कि वे आपके बालों की समस्याओं को कम करने में प्रभावी हों।
वैसे अगर आप बालों पर पड़ने वाले प्रदूषण के प्रभावों को कम करना चाहते हैं तो एंटी-पॉल्यूशन हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#3
सिर को ढकना है फायदेमंद
प्रदूषण के नकारात्मक प्रभावों से बालों को बचाने के लिए यह भी एक प्रभावी तरीका है। जिस तरह आप बाहर निकलते समय धूप और प्रदूषण से त्वचा को बचाने के लिए उसे कवर करते हैं, ठीक उसी तरह बालों को भी बाहर निकलने से पहले कवर करना न भूलें।
इसके लिए आप हेयर स्कार्फ से लेकर बंडाना और कैप आदि की मदद ले सकते हैं। यह न केवल एक शील्ड की तरह काम करेंगे, बल्कि आपको स्टाइलिश लुक भी देंगे।
#4
हाइड्रेटिंग हेयर मास्क का लें सहारा
शायद आप इस बात से वाकिफ न हों, लेकिन प्रदूषण बालों की नमी को छीनकर उन्हें रूखा, बेजान और कमजोर बना देता है।
ऐसे में कोशिश करें कि हफ्ते में कम से कम एक बार हाइड्रेटिंग मास्क को अपने बालों पर जरूर लगाएं।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाइड्रेटिंग मास्क बालों की नमी को बनाए रखेगा और उन्हें पोषित करेगा। इससे प्रदूषण भी आपके बालों का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।