चुकंदर से करें अपने बालों को कलर, इन चार तरीकों से करें इस्तेमाल
आमतौर पर सफेद बालों को छुपाने के लिए कई लोग डाई का सहारा लेते हैं, लेकिन कुछ लोग केमिकल युक्त कलर से अपने बालों को रंगने की बात सोचकर ही हिचकिचाने लगते हैं। ऐसे में उन लोगों के लिए प्राकृतिक डाई बेहतर हो सकती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं चुकंदर की, जिसका इस्तेमाल आप प्राकृतिक डाई के तौर पर कर सकते हैं। चलिए फिर चुकंदर से कुछ डाई बनाने और लगाने के तरीके जानते हैं।
चुकंदर, अदरक और जैतून के तेल की डाई
सामग्री: एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक या अदरक का तेल, दो बड़े चुकंदर का जूस और दो चम्मच जैतून का तेल। डाई बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक मध्यमाकार कटोरे में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण से स्कैल्प पर कुछ देर हल्की मालिश करें, फिर इसे जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छे से लगाकर एक-दो घंटों के रहने दें। अब पानी और हल्के शैंपू से बालों को धो लें।
चुकंदर और नारियल तेल से बनाए डाई
सामग्री: एक बड़ा चुकंदर और चार-पांच बूंद नारियल का तेल। डाई बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले चुकंदर को एक ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें, फिर एक कटोरी में चुकंदर के पेस्ट को नारियल के तेल के साथ मिलाएं। अब हेयर ब्रश की मदद से इस मिश्रण को पूरे सिर पर लगाएं। फिर गुनगुने पानी और हल्के शैंपू से बाल धो लें और आप चाहें तो कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
चुकंदर और शैंपू से बनने वाली इंस्टेंट डाई
सामग्री: एक-दो चुकंदर और पसंदीदा शैंपू (आवश्यकतानुसार) डाई बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस करके इसको अच्छे से निचोड़कर इसका जूस एक कटोरे में निकाल लें, फिर इसमें शैंपू मिला लें। अब इसे बालों में लगाएं और थोड़ी देर मसाज करें। इसके बाद पानी और कंडीशनर से बाल धो लें। ऐसा दो से तीन बार दोहराएंगे तो यकीन मानिए आपके बालों पर बेहद ही खूबसूरत रंग आएगा।
चुकंदर और मेहंदी की डाई
सामग्री: एक कप ताजे चुकंदर का निकाला हुआ जूस, बाल की लंबाई और वॉल्यूम के मुताबिक मेहंदी पाउडर और एक चम्मच आंवला पाउडर। डाई बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरे में सारी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिला लें। अब हेयर ब्रश की मदद से इस मिश्रण को पूरे सिर पर लगाएं, फिर कुछ घंटे चुकंदर को बालों में अच्छे से सूखने दें। सूखने के बाद पानी और चाहें तो हल्के शैंपू से बालों को धो लें।