शादी से पहले लड़कियां भूल से भी न करें हेयर स्टाइलिंग से जुड़ी ये गलतियां
अगर आपकी शादी तय हो गई है तो आपने इससे जुड़ी अपनी प्लानिंग जरूर पूरी कर ली होगी। लेकिन क्या आपने अपने हेयर स्टाइल के बारे में सोचा है? हर लड़की को अपनी शादी से पहले हेयर स्टाइलिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि इससे जुड़ी कोई भी गलती आपके पूरे लुक को खराब कर सकती है। चलिए फिर आज हम आपको हेयर स्टाइलिंग से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां और उनसे बचने के तरीके बताते हैं।
हेयर स्टाइलिस्ट की बुकिंग
यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप समय रहते अपनी शादी की हेयर स्टाइल के लिए एक हेयर स्टाइलिस्ट की बुकिंग कर लें क्योंकि शादियों के सीजन में प्रोफेशनल्स काफी व्यस्त रहते हैं। अगर आप शादी वाले दिन किसी खास तरह की हेयर स्टाइलिंग चाहती हैं तो आपको एक महीने पहले से ही हेयर स्टाइलिस्ट से डेट बुक करा लेनी चाहिए। इससे तरह से आपको सही कीमत पर अच्छा पैकेज भी मिल सकता है।
नए हेयर कट से बचें
अगर आपके बाल नीचे की तरफ से रूखे या दोमुंहे हैं तो इसके लिए आप ट्रिमिंग करा सकती हैं, लेकिन नए हेयर स्टाइल का एक्सपेरिमेंट करने से बचें। वहीं लेयर वाला हेयर कट तो भूल से भी न कराएं क्योंकि एक्सटेंसिव हेयर स्टाइलिंग में अगर लेयर वाला हेयर कट हो तो बालों को मैनेज करने में समस्या आती है। इसलिए शादी से पहले हल्की ट्रिमिंग के अलावा अन्य किसी तरीके का एक्सपेरिमेंट बालों के साथ न करें।
बालों को कलर कराना नहीं होगा सही
इसके अलावा शादी से कुछ दिन पहले बालों की कलरिंग कराने से बचना भी आपके लिए बेहतर होगा क्योंकि हेयर कलरिंग कराने पर उसे सेट होने में समय लगता है। अगर आपकी कलर कराने की इच्छा है तो शादी से कम से कम 15 दिन पहले बाल कलर करा लें। इससे बालों को सेट होने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ऐसे एक्सपेरिमेंट करने से बचें।
शादी वाले दिन बालों को न धोएं
अगर आप चाहती हैं कि शादी वाले दिन आपका हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट दिखे तो उस दिन अपने बालों को धोने से बचें क्योंकि शादी वाले दिन की हेयर स्टाइलिंग अलग होती है और धुले हुए बालों को मैनेज करना थोड़ा ज्यादा मुश्किल होता है। अगर आपको बिना बाल धोए असहज महसूस होता है तो आप इस दिन ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बाल मैनेज रहेंगे और आपको हेयर स्टाइलिंग में भी मुश्किल नहीं आएगी।