सर्दियों में बालों की समस्याओं से निजात पाने के लिए करें इन हेयर मास्क का इस्तेमाल
सर्दियों में न सिर्फ त्वचा बल्कि बालों की देखभाल करना भी एक बड़ी चुनौती होता है क्योंकि इस मौसम में रूसी, बालों का रूखापन और झड़ाव आदि समस्याएं बढ़ जाती हैं। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क बनाने के तरीके बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप सर्दियों में होने वाली बालों की समस्याओं से निजात पाने के साथ-साथ बालों की खूबूसरती को भी बरकरार रख सकते हैं।
नारियल के दूध और शहद का हेयर मास्क
सामग्री: आधा कप शुद्ध नारियल का दूध और एक चम्मच शहद (वैकल्पिक)। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले दोनों सामग्रियों को एक कटोरी में अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को डाई ब्रश की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं। फिर तौलिए से अपने सिर को ढककर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।
चुकंदर के पत्ते और शहद का हेयर मास्क
सामग्री: चुकंदर के पत्ते (आवश्यकतानुसार) और दो-तीन चम्मच शहद। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले आवश्कतानुसार चुकंदर के पत्तों को ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें, फिर इस पेस्ट को एक कटोरी में निकालकर इसमें शहद मिला लें। अब इस मिश्रण को पूरे सिर में लगाएं और 20-30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
अरंडी और नारियल के तेल का हेयर मास्क
सामग्री: दो चम्मच अरंडी का तेल और दो चम्मच नारियल का तेल। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में दोनों तेलों को डालकर अच्छे से मिला लें, फिर तेल को थोड़ा-थोड़ा हाथों में लेकर बालों में अच्छे से लगाएं। इसके बाद बालों को शॉवर कैप से कवर करके एक-दो घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में बालों को गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में एक-दो बार इसका इस्तेमाल करें।
ग्रीक योगर्ट और शहद का हेयर मास्क
सामग्री: दो चम्मच ग्रीक योगर्ट और एक चम्मच शहद। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले दोनों सामग्रियों को एक कटोरी में अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को पूरे सिर में लगाएं। फिर तौलिए या शॉवर कैप से अपने सिर को ढककर 20-25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। अच्छे परिणाम के लिए इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार करें।