कोरोना वायरस: बच्चों और बुजुर्गों का बढ़ते संक्रमण से ऐसे करें बचाव
कोरोनो वायरस के बढ़ते कहर की वजह से भारत में अबतक 170 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को इससे बचाने के लिए सावधानियां बर्तने की सलाह दी है। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने के लिए भी कहा है, क्योंकि यह उनको जल्द ही अपनी चपेट में ले रहा है। आइए जानें कि बच्चों और बुजुर्गों को कोरोना वायरस से कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है।
बच्चों और बुजुर्गों की कमजोर होती है रोग प्रतिरोधक क्षमता
WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के मुताबिक, बच्चों और बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। इसी वजह से उनका खास ख्याल रखना जरूरी है। इसके अलावा, बढ़ती उम्र की वजह से उनको कई बीमारियां भी घेर लेती हैं, जिस वजह से संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है इसलिए बुजुर्गों की सेहत का विशेष ख्याल रखना जरूरी है। वहीं, बच्चों को इस वायरस का खतरा इसलिए ज्यादा है, क्योंकि वे ठीक तरीके से अपना ख्याल स्वयं रखने में असक्षम है।
इस तरह रखें अपने बच्चों और बुजुर्गों का ख्याल
1) बच्चों और बुजुर्गों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ऐसे दें ताकि वे डरे नहीं और अफवाहों से दूर रहें। 2) कुछ ऐसी सावधानियां जैसे घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना, बार-बार हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि बरतनें की सलाह दें। 3) बच्चों और बुजुर्गों को खांसने और छिकने वाले लोगों से दूर रहने के लिए कहें। 4) साथ ही उनको घर से ज्यादा बाहर नहीं निकालने दें और घर पर उनके मनोरंजन का इंतजाम कर दें।
इन तरीकों से भी रखें अपने बच्चों और बुजुर्गों का ख्याल
5) अपने बच्चों और बुजुर्गों के नाखूनों को साफ रखें, क्योंकि उनमें मौजूद वायरस उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। 6) अपने बच्चों और बुजुर्गों के साथ भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ट्रैवल करने से बचें। 7) अपने बच्चों और बुजुर्गों को खांसते या छींकते समय मुंह पर टिशू पेपर या रूमाल रखने की सलाह दें, न कि हाथ। 8) संक्रमण के जोखिम को रोकने के लिए अपने बच्चों और बुजुर्गों को बेसिक हाइजीन की आदतों के बारे में बताएं।