त्वचा के साथ-साथ सेहत के लिए फायदेमंद है फिटकरी, ये हैं इसके हैरान करने वाले फायदे
आमतौर पर फिटकरी का इस्तेमाल पानी को शुद्ध करने और दाढ़ी बनाने के बाद किया जाता है। फिटकरी में कई तरह के एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा संबंधी समस्याओं के साथ-साथ शारीरिक समस्याओं से निजात दिलाने में मदद कर सकते हैं। यह दिखने में किसी चमकते पत्थर सी लगती है, लेकिन अपने अंदर कई औषधीय गुण छुपाए हैं। आइए जानें कि फिटकरी त्वचा और शरीर के लिए किस तरह से लाभकारी है।
दांतों की समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है फिटकरी का इस्तेमाल
फिटकरी का इस्तेमाल दांतों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। एक अध्ययन के अनुसार, अगर फिटकरी से मुंह की सफाई की जाए तो दांत की कैविटी और दांतों के टूटने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इतना ही नहीं, फिटकरी का इस्तेमाल माउथवॉश के तौर पर भी किया जा सकता है, इसका रोजाना इस्तेमाल प्लाक जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में कारगर है। खासकर, बच्चों की ओरल हेल्थ के लिए फिटकरी अहम भूमिका निभा सकती है।
बदलते मौसम में होने वाली समस्याओं से राहत दिलाने में कारगर है फिटकरी का इस्तेमाल
बदलते मौसम में खांसी-जुकाम होना एक आम बात है। ऐसे में इन समस्याओं से बचाने में फिटकरी फायदेमंद है। फिटकरी के इस्तेमाल से मौसमी एलर्जी से भी राहत पाई जा सकती है। इसके लिए आपको 10 ग्राम फिटकरी और 50 ग्राम मिश्री को पीसकर चूर्ण बनाना है और रोज रात को सोने से पहले एक कप गर्म दूध के साथ आधा चम्मच इस चूर्ण का सेवन करना है। बता दें कि ज्यादा मात्रा में फिटकरी कभी नहीं खानी चाहिए।
त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में मददगार है फिटकरी का इस्तेमाल
फिटकरी का इस्तेमाल बहुत से सौंदर्य प्रसाधनों में किया जाता है, क्योंकि इसमें अस्ट्रिन्जन्ट गुण सम्मिलित होते हैं जो त्वचा में कसाव लाने और त्वचा से गंदगी निकालने के साथ-साथ त्वचा को टोन करने का काम करते हैं। इसके अलावा, फिटकरी का इस्तेमाल झुर्रियों और अन्य एजिंग प्रभाव को कम करने के लिए किया जा सकता है। बस इसके लिए आपको चेहरे पर साफ पानी छिड़क कर फिटकरी के टुकड़े को सीधा पूरे चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ना होगा।
घाव को जल्द भरने में सहायक है फिटकरी का इस्तेमाल
घाव या कटी त्वचा को ठीक करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल के फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि फिटकरी अस्ट्रिन्जन्ट और हेमोस्टेटिक गुणों से समृद्ध होती है जो घाव, कटने और मुंह के छालों को जल्द भरने का काम करती है। बस इसके लिए आपको एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाकर घाव या कटी त्वचा को दिन में दो-तीन बार धोना है।
इस खबर को शेयर करें