कोरोना वायरस: 2021 तक के लिए स्थगित हुए यूरो और कोपा अमेरिका, फ्रेंच खिलाड़ी मिला पॉजिटिव
कोरोना वायरस का खतरा यूरोप में काफी बढ़ता जा रहा है और इसी कारण वहां खेलों के आयोजन पर काफी असर पड़ रहा है। यूरोप की टॉप-5 लीग्स के निलंबित होने के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बीती शाम UEFA ने इस साल होने वाले यूरो 2020 को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसके अलावा कोपा अमेरिका भी अब अगले साल खेला जाएगा।
कोरोना के चलते यूरो 2020 बना यूरो 2021
कोरोना वायरस के चलते यूरो 2020 को अब यूरो 2021 बना दिया गया है जिसकी शुरुआत 11 जून, 2021 से होगी। मार्च में होने वाले यूरोपियन चैंपियनशिप प्ले-ऑफ मैचों को रद्द कर दिया गया था और अब इनको जून में खेले जाने की उम्मीद है। जून 2021 में नेशंस लीग फाइनल्स खेले जाने थे जिन्हें अब सितंबर तक के लिए खिसकाया जा सकता है। इसके अलावा चैंपियन्स लीग के फाइनल की तारीख भी आगे बढ़ाई जा सकती है।
अगले साल तक के लिए स्थगित हुआ कोपा अमेरिका
कोपा अमेरिका का 47वां संस्करण भी अब एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। साउथ अमेरिका फुटबॉल रूलिंग बॉडी CONMEBOL द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस संस्करण को इस साल 12 जून से 12 जुलाई तक खेला जाना था। बीते मंगलवार को CONMEBOL ने कोरोना वायरस के चलते इसे 2021 तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की थी। अब इसका आयोजन 11 जून से 11 जुलाई, 2021 तक कोलंबिया और अर्जेंटीना में कराया जाएगा।
विश्व कप विजेता खिलाड़ी को पाया गया कोरोना पॉजिटिव
युवेंट्स के लिए खेलने वाले 2018 विश्व कप विजेता फ्रेंच खिलाड़ी ब्लेज मतुईदी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इटैलियन चैंपियन युवेंट्स ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "मतुईदी का मेडिकल टेस्ट कराया गया और उसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।" अब तक 13 सेरी-ए खिलाड़ियों को बीमारी के चलते इलाज से गुजरना पड़ा है जिसमें सैंपडोरिया के सात और फिओरेंटिना के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। डेनिले रुगानी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले पहले सेरी-ए खिलाड़ी हैं।
पूरे यूरोप में नहीं खेली जा रही है फुटबॉल
कोरोना के प्रभाव के चलते सबसे पहले सेरी-ए को अप्रैल तक के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद UEFA ने अपने सभी चैंपियन्स लीग और यूरोपा लीग मुकाबलों को निलंबित किया था। ला-लीगा को भी दो मैचवीक के लिए निलंबित किया गया है। इंग्लैंड में हर तरह की प्रोफेशनल फुटबॉल पर पाबंदी लगा दी गई है। बुंदशलीगा और लिगे-1 भी अप्रैल तक के लिए निलंबित हैं।