फ्रेंडशिप डे: इतिहास की 5 मशहूर दोस्तियां, जिन्होंने कायम की 'मिसाल-ए-दोस्ती'
दुनिया अलग-अलग लोगों से भरी है। इसमें जो बिना किसी लाभ के हमारी मदद करता है या बुरे वक्त में साथ खड़ा रहता है, उन्हें हम अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। दो दोस्तों के बीच कोई स्वार्थ नहीं होता है। ऐसे में वो एक-दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। इतिहास में भी ऐसी कई दोस्तियां हुईं, जो आज मिसाल बन गईं हैं। आइये फ्रेंडशिप डे पर ऐसी 5 दोस्तियों के बारे में जानते हैं।
महात्मा गांधी की अंग्रेज दंपति हेनरी और मिल्ली पोलाक से दोस्ती
हेनरी पोलाक एक कट्टरपंथी यहूदी थे, जबकि मिल्ली एक ईसाई नारीवादी थीं। उनके परिवार उनकी शादी के खिलाफ थे, इसलिए हेनरी को दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था, जहां उनकी मुलाकात महात्मा गांधी से हुई थी। वहां दोनों की दोस्ती हो गई और फिर गांधीजी ने मिल्ली के परिवार को समझाकर हेनरी से शादी के लिए उन्हें तैयार कर लिया। दोनों के बीच दोस्ती इस कदर गहरी होती गई कि हेनरी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी शामिल हुए थे।
इंदिरा गांधी और पुपुल जयकर
भारतीय इतिहास में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कार्यकर्ता और लेखिका पुपुल जयकर के साथ दोस्ती भी काफी लोकप्रिय है। दोनों महिलाएं इलाहाबाद में साथ पली बढ़ीं और एक मजबूत रिश्ता बनाया, जो अंत तक बखूबी कामय रहा। इन दोनों महिलाओं के बीच की दोस्ती इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि कैसे एक दोस्त का समर्थन मिलने से जीवन आसान हो जाता है। जयकर ने इंदिरा के ऊपर 'इंदिरा गांधी, एक जीवनी' नामक किताब भी लिखी थी।
बाल गंगाधर तिलक और मोहम्मद अली जिन्ना
बाल गंगाधर तिलक और मोहम्मद अली जिन्ना की दोस्ती यह बताती है कि जब लक्ष्य एक हो तो दोस्ती कोई भी सीमा लांघ सकती है। दोनों का लक्ष्य अंग्रेजों को भारत से बाहर निकालने और स्वशासन शुरू करने का था, इसलिए इस मामले पर दोनों चर्चा करने के लिए नियमित रूप से मिलते थे। जिन्ना तिलक के साथ अपनी दोस्ती के बारे में सार्वजनिक बैठकों में भी खुलकर बात करते थे।
थॉमस एडिसन और हेनरी फोर्ड
फोर्ड मोटर्स कंपनी के संस्थापक हेनरी फोर्ड की दोस्ती बल्ब की खोज करने वाले थॉमस एडिसन से काफी अच्छी थी। दोनों का ही एक्स्पेरिमेंटल दिमाग था और दोनों हार मानने वालों में से नहीं थे। वह दोनों 1896 में मिले थे और जब एक-दूसरे से अच्छे से परिचित हो गए और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई तो वह साथ में भी छुट्टियां मनाने और यात्राएं करते थे। एडिसन ने फोर्ड के ऑटोमोबाइल व्यवसाय में योगदान भी दिया था।
मार्क ट्वेन और हेलेन केलर
सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक दोस्तियों में से एक दोस्ती अमेरिकी हास्यकार मार्क ट्वेन और अमेरिकी लेखिका हेलेन केलर की भी है। उनकी दोस्ती तब शुरू हुई जब हेलेन 14 वर्ष की थी और ट्वेन 50 वर्ष के थे। उनकी उम्र में इतना बड़ा फासला होने के बावजूद दोनों अच्छे और गहरे दोस्त बनें और अपनी दोस्ती को जीवनभर बनाए रखा। दोनों की दोस्ती यह दर्शाती है कि अच्छे रिश्ते उम्र, लिंग आदि देखकर नहीं बनते हैं।