
इंग्लैंड बनाम भारत: रविंद्र जडेजा ने लगाया अपना 5वां टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में बेहतरीन शतकीय पारी (107*) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 5वां शतक रहा। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ पर समाप्त किया। इस बीच उन्होंने इंग्लैंड में खेलते हुए अपने 1,000 टेस्ट रन भी पूरे किए। आइए जडेजा की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
जोरदार रही जडेजा की पारी
पहली पारी में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट होने वाले जडेजा ने दूसरी पारी में जुझारू संघर्ष किया। भारत ने जब 222 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया, तब जडेजा क्रीज पर आए। उन्होंने टिककर बल्लेबाजी की और भारत की हार को सफलतापूर्वक टाला। वह 185 गेंदों में 107 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें दूसरे छोर से वाशिंगटन सुंदर का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी भी की।
आंकड़े
9वीं बार इंग्लैंड में बनाया 50+ का स्कोर
जडेजा ने इंग्लैंड में टेस्ट में 9 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इनमें से ज्यादातर पारियां छठे या निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं। इंग्लैंड में उन्होंने 2 शतकों के अलावा 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह इंग्लैंड में 100 से भी ज्यादा चौके लगा चुके हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने इंग्लैंड में 48.47 की औसत के साथ 34 विकेट चटकाए हैं।
आंकड़े
जडेजा ने इंग्लैंड में पूरे किए 1,000 रन
जडेजा ने इंग्लैंड में अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे किए। इंग्लैंड की धरती पर इस ऑलराउंडर ने 31 पारियों में 42.15 की औसत के साथ 1,096 रन अपने नाम किए हैं। स्वाभाविक तौर पर जडेजा ने सबसे ज्यादा रन भारत में बनाए हैं। उन्होंने घरेलू मैदानों पर बल्लेबाजी करते हुए 37.46 की औसत के साथ 2,023 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 175 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक लगाए हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रोचक रहा मुकाबला
टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 358/10 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। जवाब मे इंग्लिश टीम ने स्टोक्स (141) और जो रूट (150) के शतकों की बदौलत 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली भारतीय टीम से गिल (103), केएल राहुल (90), रविंद्र जडेजा (107*) और वाशिंगटन सुंदर (101*) ने उम्दा पारियां खेलते हुए ड्रॉ कराया।