
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने जारी किया 'जन गण मन' का आधिकारिक प्रोमो
क्या है खबर?
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की आगामी फिल्म 'जन गण मन' का आधिकारिक प्रोमो गणतंत्र दिवस के अवसर पर जारी कर दिया गया है।
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए इस साउथ के सुपरस्टार ने लिखा, 'अंतरात्मा के मामलों में बहुमत के कानून का कोई स्थान नहीं है - महात्मा गांधी। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! #JanaGanaMana Promo!'
इसके साथ ही पृथ्वीराज के फैंस की उत्सुकता इस फिल्म को लेकर बढ़ गई है।
प्रोमो वीडियो
प्रोमो में दिखा पृथ्वीराज का बिंदास अंदाज
प्रोमो में पुलिस आरोपी को देशद्रोह के अपराध के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता है।
जब पुलिस अधिकारी जोर देकर कहते हैं कि सच्चाई की जीत होती है, तो पृथ्वीराज इसका माखौल उड़ाता है।
पृथ्वीराज आगे कहता है, "महात्मा गांधी की हत्या के बारे में मिली-जुली भावना रखने वाले देश में क्या ऐसा संभव है?"
इसके बाद प्रोमो का बैकग्राउंड म्यूजिक बंगाली-मलयालम गाने में बदल जाता है। फिर पुलिस वाले पृथ्वीराज की पिटाई करने लगते हैं।
जानकारी
पृथ्वीराज और सूरज वेंजरामुडु की जोड़ी मुख्य भूमिका में दिखेगी
इस फिल्म में पृथ्वीराज और सूरज वेंजरामुडु मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। शारिस मोहम्मद द्वारा फिल्म की पटकथा लिखी गई है। दीजो जोस एंटनी ने इसे निर्देशित किया है।
यह फिल्म पृथ्वीराज की पत्नी सुप्रिया मेनन द्वारा उनके होम प्रोडक्शन के बैनर पृथ्वीराज प्रोडक्शंस के तहत बनाई गई है।
'जन गण मन' ने से पहले पृथ्वीराज और सूरज वेंजरामुडु की जोड़ी 2019 में 'ड्राइविंग लाइसेंस' में साथ काम किया था।
मलयालम भाषा की यह फिल्म अभी हिन्दी में रिलीज नहीं होगी।
परिचय
जानिए कौन हैं पृथ्वीराज सुकुमारन
पृथ्वीराज सुकुमारन भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। इन्होंने मुख्य तौर पर मलयालम फिल्मों में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
मलयालम फिल्मों के अलावा वह तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में भी अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। इन्हें बॉलीवुड की फिल्म 'अईय्या' से पहचान मिली, जिसमें वो अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ एक्टिंग करते हुए दिखे थे।
पृथ्वीराज साउथ के जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्हें मलयालम फिल्म 'इंडियन रूपी' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला चुका है।
जानकारी
फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना संक्रमित हो गये थे पृथ्वीराज
पिछले साल अक्टूबर में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पृथ्वीराज कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रहना पड़ा था। 27 अक्टूबर, 2020 को अभिनेता ने एंटीजन टेस्ट करवाया था, जिसके बाद वे टेस्ट में निगेटिव पाये गये थे।