बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखी दोस्ती की अद्भुत मिसाल
बॉलीवुड की फिल्मों में हमारे समाज और जीवन की झलक देखने को मिली है। जैसे-जैसे हमारा समाज विकास करता गया, फिल्मों का स्वरूप भी बदलता गया। 1 अगस्त को हम दुनियाभर में 'इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे' के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर हम आपको बताएंगे हिन्दी की उन मशहूर फिल्मों के बारे में, जिसमे हमें दोस्ती की अद्भुत मिसाल देखने को मिली है। जानिए ऐसी ही महत्वपूर्ण फिल्मों की सूची।
याराना
फिल्म 'याराना' देखने के बाद दोस्ती की भावनाएं हिलोरे मारने लगती हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और अमजद खान दिखे थे। फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति अपने दोस्त को मशहूर गायक बनाने के लिए सबकुछ दांव पर लगा देता है। गायक बनने के बाद उसका दोस्त उसे नहीं भूलता। फिल्म का गाना 'तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना, याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफसाना' काफी हिट हुआ था।
रंग दे बसंती
फिल्म 'रंग दे बसंती' में दोस्ती के अलग रोमांच को दिखाया गया है। यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर खान, कुणाल कपूर और सोहा अली खान जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे। इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था। फिल्म में दोस्तों के एक समूह की कहानी को फिल्माया गया है, जो अपने दोस्त की खातिर भारतीय सेना के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला करते हैं।
मुन्ना भाई एमबीबीएस
दोस्ती की बात करें और फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' का जिक्र न हो, ऐसा हो नहीं सकता। इस फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी ने कमाल का अभिनय किया था। फिल्म में अरशद अभिनेता संजय की परछाई की तरह हर वक्त उनके साथ दिखे थे। यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। फिल्म में दोस्ती के अलावा मुन्नाभाई यानी संजय की गांधीगिरी लोगों को पसंद आई थी।
शोले
'शोले' बॉलीवुड की एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें जय और वीरू की दोस्ती की मिसाल दी जाती है। यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दो दोस्त मिलकर इलाके के खतरनाक डाकू गब्बर सिंह से मुकाबला करते हैं। इसमें अमिताभ जय और धर्मेंद्र वीरू की भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म का सुपरहिट गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' आज भी दोस्ती का पर्याय बना हुआ है।
थ्री इडियट्स
'थ्री इडियट्स' में तीन दोस्तों की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी। फिल्म में आर माधवन ने फरहान का किरदार निभाया था। फिल्म में आमिर खान को रैंचो की भूमिका में देखा गया था। शरमन जोशी राजू नाम के व्यक्ति के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में बोमन ईरानी वीरू सहस्त्रबुद्धि (वायरस) की भूमिका में दिखे थे। साल 2009 में आई यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था।