LOADING...
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ कराया मैनचेस्टर टेस्ट, ये बने रिकॉर्ड्स
जडेजा और सुंदर ने खेली संघर्षपूर्ण पारी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ कराया मैनचेस्टर टेस्ट, ये बने रिकॉर्ड्स

Jul 27, 2025
10:11 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच मैनचेस्टर में खेला गया सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पहली पारी के आधार पर 311 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में कमाल का संघर्ष दिखाया। आखिरी दिन जब भारत का स्कोर 425/4 हो गया, तब आखिरकार मैच ड्रॉ रहा। भारत से दूसरी पारी में शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक लगाए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से रोचक रहा मुकाबला 

टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 358/10 का स्कोर बनाया। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। जवाब मे इंग्लिश टीम ने स्टोक्स (141) और जो रूट (150) के शतकों की बदौलत 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली भारतीय टीम से गिल (103), राहुल, रविंद्र जडेजा (107*) और वाशिंगटन सुंदर (101*) ने उम्दा पारियां खेलीं। आखिर में दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रॉ रहा।

पंत 

पंत ने बनाया ये रिकॉर्ड 

पंत ने पहली पारी में चोट लगने के बावजूद 54 रन की पारी खेली। क्रिकइंफो के अनुसार, पंत इंग्लैंड में बतौर विकेटकीपर 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले मेहमान खिलाड़ी बने। उन्होंने इंग्लैंड में 13 टेस्ट की 24 पारियों में ये मुकाम हासिल किया। किसी भी अन्य मेहमान विकेटकीपर ने इस मामले में 800 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड में 778 टेस्ट रनों के साथ पंत से पीछे हैं।

जानकारी

WTC में सर्वाधिक रन वाले भारतीय बने पंत 

पंत WTC के सभी चक्र को मिलाकर के सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने। उन्होंने WTC में 24 टेस्ट के बाद 2,700 से अधिक रन बनाए। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा (2,716) को पीछे छोड़ा।

स्टोक्स 

शतक लगाने के साथ-साथ 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी बने स्टोक्स  

स्टोक्स ने भारत की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए। इसके बाद अपनी पहली पारी में 141 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक रहा, जिसे उन्होंने 164 गेंदों में पूरा किया। वह किसी एक टेस्ट में शतक लगाने के साथ-साथ 5 विकेट हॉल लेने वाले 5वें कप्तान बने। इससे पहले ये कारनामा डेनिस एटकिंसन (1955), गैरी सोबर्स (1966), मुश्ताक मोहम्मद (1977) और इमरान खान (1983) कर चुके हैं।

स्टोक्स 

इस विशेष सूची में शामिल हुए स्टोक्स

स्टोक्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में अपने करियर के 7,000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए, जिन्होंने बल्लेबाजी में 7,000+ रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 200+ विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स इस प्रारूप में 7,000 रन के साथ-साथ 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उनके बाद जैक्स कैलिस ने ये उपलब्धि हासिल की थी।

रूट 

रूट ने शतक लगाकर बनाए ये रिकॉर्ड्स 

रूट ने 14 चौकों की मदद से 150 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 38वां और भारत के खिलाफ 12वां शतक रहा। रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने स्टीव स्मिथ (11) का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने शतकों के मामले में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा (38) की बराबरी की। रूट के अब 13,409 रन हो गए। वह टेस्ट में सचिन तेंदुलकर (15,921) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं।

गिल 

गिल ने दूसरी पारी में जड़ा शतक

गिल ने दूसरी पारी में 103 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 9वां और इंग्लैंड के खिलाफ छठा शतक रहा। यह मौजूदा सीरीज में उनका चौथा शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 700 रन का आंकड़ा पार किया। गिल अब किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर (732 रन बनाम वेस्टइंडीज) ऐसा कर चुके हैं।

गिल 

गिल ने किया एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने का कारनामा 

गिल अब एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले गावस्कर (2 बार) और कोहली ऐसा कर चुके हैं। बतौर कप्तान वह एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में गावस्कर (बनाम वेस्टइंडीज, 1978-79) और पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन (बनाम भारत, 1947-48) की बराबरी हासिल की है।

जडेजा 

जडेजा और सुंदर ने लगाए शतक 

भारत ने जब 222 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया, तब जडेजा क्रीज पर आए। पहली पारी में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट होने वाले जडेजा ने दूसरी पारी में जुझारू संघर्ष किया। वह 107 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें दूसरे छोर से वाशिंगटन सुंदर का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी भी की। सुंदर 101 रन बनाकर नाबाद रहे।

जानकारी

फिलहाल इंग्लैंड ने बनाई हुई है बढ़त 

इस मैच के ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद भी इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। अब सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जायेगा ।