
फ्रेंडशिप गोल देती हैं बॉलीवुड फिल्मों की ये 5 जोड़ियां
क्या है खबर?
वैसे तो ज्यादातर बॉलीवुड कहानियों के केंद्र में रोमांस होता है, लेकिन ये कहानियां भी बिना 'दोस्ती' के अधूरी हैं।
जैसे दोस्त हम सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं, वैसे ही दोस्ती बॉलीवुड फिल्मों का अहम हिस्सा हैं। असल जिंदगी में कई दोस्त ऐसे ही फिल्मी जोड़ियों की मिसाल देते हैं।
फ्रेंडशिप डे के मौके पर आइए नजर डालते हैं फिल्मी दोस्तों की ऐसी ही जोड़ियों पर जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई।
#1
मुन्ना-सर्किट (मुन्नाभाई)
'मुन्नाभाई' फिल्म फ्रेंचाइज के मुन्ना-सर्किट की दोस्ती की बॉलीवुड में अलग पहचान है।
इस फ्रैंचाइज की पहली फिल्म 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.' 2003 में आई थी। फिल्म में मुन्ना के किरदार में संजय दत्त तो उसके दोस्त सर्किट के किरदार में अरशद वारसी नजर आए थे।
सर्किट हर कदम मुन्ना का साथ देने वाला दोस्त है। वह मुन्ना को हर मुसीबत से निकाल लेता है।
यह फिल्म और इसका सीक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई' नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
#2
कुंदन-मुरारी (रांझणा)
2013 की फिल्म 'रांझणा' का मुख्य किरदार कुंदन है, लेकिन यह फिल्म कुंदन के दोस्त मुरारी के बिना अधूरी है।
प्यार में कुंदन बार-बार खुद को तकलीफ में डाल देता है। मुरारी उसे समझाता है, डांटता है, शिकायतें करता है, लेकिन उसके हर फैसले में उसके साथ रहता है।
फिल्म में कुंदन के किरदार में धनुष और मुरारी के किरदार में जीशान आयूब नजर आए थे।
यह फिल्म अमेजन प्राइम पर है। फिल्म की IMDb रेटिंग 7.6 है।
#3
कबीर-शिवा (कबीर सिंह)
फिल्म का मुख्य किरदार कबीर सिंह (शाहिद कपूर) एक मेडिकल स्टूडेंट है। उसे अपनी ही जूनियर प्रीति (कियारा आडवाणी) से प्यार हो जाता है। प्यार में कबीर का व्यवहार हिंसक है। इन सबमें उसे नशे की भी लत लग जाती है।
जब हर कोई उससे दूर भागता है, उसका दोस्त शिवा हमेशा उसके साथ होता है। फिल्म में शिवा का किरदार सोहम मजूमदार ने निभाया था।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#4
रानी-विजयलक्ष्मी (क्वीन)
फिल्म की मुख्य किरदार रानी है। रानी का मंगेतर ऐन मौके पर शादी करने से इनकार कर देता है। इसके बाद रानी अकेले ही हनीमून पर जाने का फैसला करती है।
यूरोप घूमते हुए वह नई-नई चीजें खोजती है। इस सफर में उसकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से होती है। विजय शादी टूटने से दुखी रानी को अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना सिखाती है।
'क्वीन' में कंगना रनौत ने रानी और लीजा हेडेन ने विजयलक्ष्मी का किरदार निभाया था।
#5
मीरा-वरोनिका (कॉकटेल)
'कॉकटेल' की कहानी एक लव ट्रायंगल पर आधारित है। इसमें दो दोस्त मीरा और वेरोनिका को एक ही लड़के से प्यार कर बैठती हैं।
ऐसे में यह उनकी दोस्ती के लिए इम्तिहान हो जाता है। फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे दोनों लड़कियां प्यार और दोस्ती दोनों के इम्तिहान से गुजरती हैं।
फिल्म में दीपिका पादुकोण (वेरोनिका), डायना पेंटी (मीरा) और सैफ अली खान (गौतम) ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
फिल्म Zee5 पर मौजूद है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। अमेरीका ने 30 जुलाई को इंटरनैशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया है लेकिन भारत में यह खास दिन अगस्त के पहले रविवार को ही मनाया जा रहा है।