फ्रेंडशिप डे 2022: जानिए कब और कैसे हुई इस दिवस की शुरूआत और इसका महत्व
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में, बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में! यकीनन आपके दोस्त भी आपके काफी करीब होंगे और उनकी इसी दोस्ती के प्रति प्यार जाहिर करने के लिए एक दिन काफी नहीं है, फिर भी देश में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। क्या आपने कभी सोचा है दोस्ती के इस दिवस की शुरुआत कब और कैसे हुई थी? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं।
फ्रेंडशिप डे का इतिहास
पहला फ्रेंडशिप डे 1958 को आयोजित किया गया। हालांकि, यह 1930 में जॉयस हॉल द्वारा हॉलमार्क कार्ड बांटने से शुरू हुआ था। संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के रूप में घोषित किया, लेकिन भारत में इसे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। यह दिवस मनाने के पीछ एक और कहानी है कि 1958 में डॉक्टर रमन आर्टिमियो ने एक डिनर के दौरान अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे मनाने का विचार दिया था।
फ्रेंडशिप डे मनाने का महत्व
इस दिन की शुरूआत करने से लोगों में रंग, जाति, धर्म जैसे भेदभाव से ऊपर उठने की भावना को जन्म देना है। यूं तो दोस्तों के प्रति अपनी दोस्ती को जाहिर करने के लिए हर दिन है, लेकिन इस दिन एक खास तरह का अहसास होता है। संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को एक-दूसरे को समझने और सभी बाधाओं से परे अपने दोस्तों को सहयोग करने के लिए इस दिन को महत्वपूर्ण माना है।
कैसे मनाएं फ्रेंडशिप डे?
अपने दोस्तों को डिनर के लिए आमंत्रित करें: अगर आप इस खास दिन को अपने दोस्त के साथ मनाना चाहते हैं तो उन्हें एक प्यारे से डिनर पर आमंत्रित करें। उनके कुछ पसंदीदा व्यंजन बनाएं और उन्हें सरप्राइज दें। इससे उन्हें स्पेशल फील होगा। ट्रिप पर जाएं: यह जरूरी नहीं है कि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं दूर जाने की ट्रिप प्लान करें। आप उनके साथ अपने आसपास के पर्यटन स्थलों की ओर भी रुख कर सकते हैं
इन तरीकों से भी मनाया जा सकता है फ्रेंडशिप डे
आप चाहें तो अपने दोस्तों के प्रति अपनी दोस्ती जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। आप उनके साथ अपनी फोटो और एक अच्छे से कैप्शन के साथ पोस्ट कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप अपने दोस्तों के साथ कोई नई फिल्म देखने जाने का प्लान बना सकते हैं या फिर घर पर ही उनके साथ 'F.R.I.E.N.D.S' जैसी वेब सीरिज देख सकते हैं।