इन बेहतरीन तरीकों से खराब दीवारों को छिपाएं, लगेंगी खूबसूरत
मानसून का आगाज हो चुका है। इस मौसम में बारिश घर की दीवारों पर कहर ढा सकती है जिसके कारण दीवारों पर दरारें पड़ने लगती हैं और वह फूल भी जाती हैं। समय-समय पर दीवारों की मरम्मत कराने के बावजूद भी यह समस्याएं उत्पन्न होती हैं और घर बदसूरत दिखने लगता है। अगर आपके घर की दीवारें भी सीलन के कारण फूल गई हैं या उनमें दरारें आ गई हैं तो इन तरीकों से आप उन्हें खूबसूरत बना सकते हैं।
बड़ी सी पेंटिंग लगाएं
अगर आपके घर की कोई दीवार सीलन या फिर दरारों के कारण खराब लगने लगी है तो इन खामियों को छिपाने के लिए इस दीवार पर एक बड़ी सी पेंटिंग लगा दें। आप चाहें तो इस दीवार पर आधुनिक कलाकृतियां भी लगा सकते हैं या बहुत सारे फोटो फ्रेम लगाकर उसमें घर के सदस्यों की फोटो लगा सकते हैं। इस तरह से घर की सबसे खराब दीवार बहुत खूबसूरत दिखने लगेगी।
मिरर से सजाएं
मिरर डैकोरेशन की मदद से आप दो तरह से अपने घर की खराब दीवार को आकर्षक लुक दे सकते हैं। पहला, अगर आपके घर का कोई मिरर टूट गया है तो उसे फेकने की बजाय आप अपनी क्रिएटिविटी से अपनी घर की खराब दीवार को सजा सकते हैं। इसके अलावा आप एक बड़े मिरर को दीवार पर लगा सकते हैं। बस इसके लिए आपको मिरर सिर्फ एक दीवार पर ही लगाना है और बाकी दीवारों को प्लेन छोड़ना है।
पर्दा लगाएं
जी हां, आप अपनी खराब दीवार को पर्दों की मदद से भी खूबसूरत बना सकते हैं। बस आप जिस खराब दीवार को ढकना चाहते हैं, पहले उसका नाप ले लें और फिर उस लंबाई के अनुसार पर्दा लगाएं। इसी के साथ पर्दे के रंग पर भी ध्यान दें। उसका रंग आदर्श रूप से बाकी सामान के हिसाब से होना चाहिए। आप ऐसा पर्दा चुन सकते हैं जिसका रंग कमरे की सजावट से मिलता-जुलता हो।
ग्रीन वॉल्स से छिपाएं
यह विकल्प आपकी आंगन की खराब दीवारों के लिए अच्छा है। हरे रंग की दीवारें घर में अच्छी और हैप्पी वाइब्स पैदा करती हैं। ये दीवार के दागों को छिपाने के लिए भी बेहतरीन हैं। अधिकतर ग्रीन वॉल्स तरह-तरह के खूबसूरत डिजाइन्स और प्रकार के साथ आती हैं जिनके इस्तेमाल से खराब दीवारे बहुत खूबसूरत लग सकती हैं। आप चाहें तो अपने घर के आंगन की खराब दीवारों को छिपाने के लिए ब्रिक वॉल्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।