घर में लगे फंगस तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं, मिलेगा छुटकारा
आजकल बिन मौसम बारिश हो रही है, जिसके चलते कई घरों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बारिश के कारण घर में फंगस लगने की संभावना बढ़ जाती है और इसके कारण न सिर्फ अजीब सी बदबू आने लगती है बल्कि इनके संपर्क में आने वाली चीजें खराब होने लगती है। अगर आप इस समस्या के कारण परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर इससे छुटकारा पाया जा सकता है।
घर में धूप आने दें
बारीश के कारण हवा में काफी ज्यादा नमी हो जाती है, जिसके कारण फंगस जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आपके घर में ताजी हवा अंदर तक आ पाए और इसके लिए धूप के समय खिड़कियों को खुला रखें। धूप फंगस और बैक्टीरिया को पनपने नहीं देती। इसके अलावा, घर के किसी भी समान को दीवार से सटाकर न रखें।
घर में लगाएं एग्जॉस्ट फैन
घर में फंगस लगने का सबसे बड़ा कारण बारिश के कारण होने वाली ह्यूमिडिटी होती है और अगर एक कमरे को 24-48 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो उसका ह्यूमिडिटी स्तर बैक्टीरिया बढ़ाने का कारण बन सकता है। ह्यूमिडिटी की समस्या से निजात पाने के लिए एग्जॉस्ट फैन की मदद ली जा सकती है। आप एग्जॉस्ट फैन को अपनी रसोई और बाथरूम में लगा सकते है क्योंकि घर की इन जगहों पर सबसे ज्यादा नमी होती है।
अगर घर में फंगस हो तो सिरके का करें इस्तेमाल
अगर घर के किसी हिस्से में फंगस के पनपने की शुरूआत हो गई है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में पानी और सिरके की बराबर मात्रा डालें और फिर इसका छिड़काव फंगस वाली जगह पर करें। लगभग 20 मिनट या आधे घंटे बाद फंगस वाले हिस्से को किसी ब्रश से रगड़े और फिर इसे गर्म पानी से धो दें।
नींबू भी कर सकता है काफी मदद
नींबू में ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं, जो फंगस का सफाया करने में काफी मदद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे जहां फंगस पनप रहा है, उस जगह को गर्म पानी से धोएं और फिर इस पर नींबू का रस डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब इसे स्क्रबर की मदद से रगड़े। यकिन मानिए इससे फंगस खत्म हो जाएगा। अन्य चीजों से फंगस हटाने के लिए भी नींबू के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है।