मानसून में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अपनाएं ये फैशन टिप्स
मानसून यानी बारीश का मौसम जितना दिखने में खूबसूरत लगता है, इसमें कई परेशानियों का उतना ही सामना करना पड़ता है। वहीं इस मौसम के दौरान लड़कियों के लिए खुद को स्टाइल करना आसान नहीं है क्योंकि मानसून में समझ नहीं आता कि ऐसा क्या पहना जाए जो इस मौसम के लिहाज से आरामदायक हो। इसलिए आज हम आपको कुछ ट्रेंडी फैशन टिप्स बताने जा रहे हैं जो इस मौसम में आपको स्टाइलिश रखने में मदद कर सकते हैं।
गहरे रंगों का करें चुनाव
बेहतर होगा कि इस मौसम में गहरे रंगों वाले आउटफिट्स को पहना जाए क्योंकि बारिश के निशान हल्के रंगों पर दिखाई देते हैं। काले और भूरे रंग का चुनाव न करें। वहीं सफेद रंग के आउटफिट्स को भी पहनने से पूरी तरह बचें क्योंकि ये बहुत आसानी से गंदे हो सकते हैं। अगर आप चाहें तो इस मौसम के दौरान गुलाबी, नीले, नारंगी और पीले जैसे रंगों के आटफिट्स पहन सकते हैं।
शॉर्ट ड्रेसेस रखेगीं आरामदायक
मानसून के दौरान शॉर्ट्स, शॉर्ट स्कर्ट और शॉर्ट ड्रेस पहनना लड़कियों के लिए काफी आरामदायक हो सकता है। वैसे ग्रे रंग की पेंसिल स्कर्ट के साथ सफेद रंग की शर्ट को टिमअप करना अच्छा विचार हो सकता है। बारिश में शॉर्ट्स, मिनी स्कर्ट और पेंसिल स्कर्ट आदि तो हमेशा चलन में रहते ही हैं ,लेकिन इन दिनों लड़कियों के फैशन ट्रेड की बात करें तो ट्रेंचकोट एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
छतरी और रेनकोट पर भी दें ध्यान
बारिश के दिनों में बाहर निकलते समय छतरी या रेनकोट तो हमारी जरूरत का ही एक हिस्सा है। क्यों न इस जरूरत को ही हम चलन में बदल दें। इससे हमारा मतलब है कि आजकल फ्लोरल प्रिंट की ट्रांस्पेरेंट छतरी काफी चलन में हैं जिनके आप ऑरेंज, ऑलिव ग्रीन जैसे रंगों को कंट्रास्ट रंग की ड्रेसेज के साथ ट्राई कर सकते हैं। यकीन मानिए इस तरह की छतरी भी आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में काफी मदद कर सकती है।
फुटवियर्स भी लगाएंगे लुक पर चार चांद
अगर बात फुटवियर्स की करें तो मानसून में स्लीपर्स का ट्रेंड बढ़ जाता है, लेकिन आप अगर कुछ खास पहनना चाहते हैं तो गमबूट और मैकक्वीन हील्स ट्राई करें। ये आरामदायक होने के साथ ही शॉर्ट ड्रेसेस को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। मानसून में काले या भूरे लेदर बूट्स को न ही ट्राई करें तो बेहतर होगा। जहां तक रंगों का सवाल है तो इस मौसम में कलरफुल फुटवियर सबसे सही रहेगें।