चेहरे पर वैक्सिंग से पहले इन बातों पर दें खास ध्यान
क्या है खबर?
कई महिलाएं चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती हैं, लेकिन आप किसी की देखा-देखी अपने चेहरे पर वैक्स न करवाएं।
दरअसल, यह काम इतना आसान नहीं होता है और छोटी सी भी गलती आपके पूरे चेहरे को खराब कर सकती है।
इसलिए चेहरे पर वैक्सिंग हमेशा सोच-समझकर ही करानी चाहिए और इसे कराते सयम आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए ऐसे ही कुछ बातों के बारे में जानते हैं।
#1
किसी प्रोफेशनल से ही कराएं वैक्सिंग
चेहरे पर वैक्स करना आसान नहीं होता है, इसलिए कभी भी इसे अपने आप करने की कोशिश न करें।
दरअसल, चेहरे पर वैक्सिंग के लिए वैक्स की गर्माहट और स्ट्रिप सब कुछ सही होना चाहिए। अगर ऐसा न हो तो इसके कारण परेशानी हो सकती है।
बेहतर होगा कि आप अपने चेहरे पर वैक्सिंग किसी फेस वैक्स प्रोफेशनल से ही करवाएं ताकि आपको किसी तरह की समस्या न हो।
#2
अपनी त्वचा के प्रकार का रखें ध्यान
चेहरे पर वैक्सिंग कराना हर किसी के लिए बेहतर विकल्प नहीं है। बेहतर होगा कि इससे पहले आप अपनी त्वचा के प्रकार पर ध्यान दें।
अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आप फेस वैक्स बिल्कुल न करवाएं, वहीं ढीली त्वचा पर भी वैक्सिंग करवाने से बचना चाहिए।
इसके अलावा रैशेज और दाने होने पर भी चेहरे पर वैक्स नहीं करवानी चाहिए क्योंकि इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है।
#3
सही समय पर करें एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज
अगर आप वैक्सिंग के बाद चेहरे को एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सही समय चुनना चाहिए।
आप वैक्सिंग वाले दिन या इसके अगले दिन से चेहरे को मॉइश्चराइज करना शुरू कर सकते हैं।
वहीं अगर बात एक्सफोलिएशन की करें तो चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए आपको कम से कम दो से तीन दिन तक का इंतजार करना चाहिए।
ऐसा करने पर आपको काफी फायदा मिलेगा।
#4
वैक्सिंग के बाद चेहरे पर दाने निकलें तो लगाएं बर्फ
कई बार वैक्सिंग कराने के बाद चेहरे पर लाल दाने निकल आते हैं जो कि दर्द और सूजन का कारण बन सकते हैं।
ऐसे में आप बर्फ के टुकड़ों का इस्तेमाल बतौर पोस्ट-वैक्सिंग स्किन केयर के रूप में कर सकते हैं।
यह कोल्ड कंप्रेस आपके चेहरे को ठंडा अहसास देने के साथ-साथ आराम देने में भी मदद करेगा। इसके साथ ही इससे चेहरे के रोमछिद्रों को बंद करने में भी मदद मिलेगी।