Page Loader
बारिश के मौसम में इस तरह  करें अपने बालों की देखभाल, नहीं होगी कोई समस्या

बारिश के मौसम में इस तरह करें अपने बालों की देखभाल, नहीं होगी कोई समस्या

Jul 22, 2019
11:55 am

क्या है खबर?

मानसून की शुरुआत हो चुकी है। मानसून अपने साथ एक सुहाना मौसम तो लाता है, लेकिन साथ में कई तरह की समस्याएँ भी लाता है। मानसून में त्वचा संबंधी समस्याओं के साथ ही बालों की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। इस मौसम में बालों की देखभाल न करने पर टूटने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बाल मानसून में भी स्वस्थ और मज़बूत रहेंगे।

#1, 2

सही शैंपू और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

मानसून में बाल बहुत जल्दी ऑयली हो जाते हैं, इसलिए उन्हें बार-बार शैंपू की आवश्यकता होती है। ऐसे में बालों को धोने के लिए किसी अच्छे शैंपू का इस्तेमाल करें, जिनमें केमिकल की मात्रा कम हो। इसके अलावा बालों में नियमित एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इससे दो मुँहे और झड़ते बालों की समस्या से राहत मिलेगी। एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाकर आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और बाद में धो लें।

#3, 4

कंडीशनर और तेल का इस्तेमाल

जब भी बालों में शैंपू करें, उसके बाद किसी अच्छे ब्रांड का कंडीशनर ज़रूर लगाएँ। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार होंगे, साथ में उनके टूटने की संभावना भी कम हो जाएगी। बालों को धोने से पहले रात को सोने से पहले बालों में तेल ज़रूर लगाएँ। इसके लिए तेल को हल्का गर्म कर लें और उन्हें बालों की जड़ों में लगाएँ। इससे बालों को मज़बूती मिलेगी, बाल ड्राई नहीं होंगे और टूटेंगे भी नहीं।

#7, 8

सीरम का इस्तेमाल और स्वस्थ आहार

जब भी अपने बाल धोएँ, उसमें सूखने के बाद सीरम ज़रूर लगाएँ। इससे बालों को पोषण मिलता है और वो चमकदार और सुंदर भी दिखते हैं। इसके साथ ही बाल कम टूटते हैं। मानसून में आपके बाल स्वस्थ रहें, इसके लिए सबसे ज़रूरी है स्वस्थ आहार का सेवन। इसलिए, मानसून में अपने आहार में ज़्यादा से ज़्यादा प्रोटीन शामिल करें। इससे आपके बाल समय से पहले सफ़ेद होने से बचते हैं और उनकी लंबाई भी बढ़ती है।

#5, 6

गीले बालों में कंघी न करें और केमिकल वाले प्रोडक्ट से दूरी

बाल धोने के बाद भूलकर भी तुरंत गीले बालों में कंघी न करें, क्योंकि उस समय बाल सबसे कमज़ोर होते हैं। तुरंत कंघी करने से बाल ज़्यादा टूटते हैं। इसलिए, बाल जब सूख जाए तो किसी मोटी कंघी से बाल सँवारे। मानसून में अपने बालों में कम से कम केमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल करें। इसके अलावा बाज़ार में बिकने वाले ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, जिसमें पेराबेंस और सल्फ़ेट की मात्रा कम हो। इससे बालों को ज़्यादा नुकसान नहीं होगा।

जानकारी

बारिश में भीगने के बाद साफ़ पानी धोएँ बाल

मानसून में अक्सर बारिश होने की वजह से कभी न कभी बाल भीग ही जाते हैं। ऐसे में बालों को घर आकर साफ़ पानी से धोएँ और उन्हें अच्छे से सुखाएँ। ऐसा न करने पर बाल ज़्यादा टूटने लगते हैं।