गर्मियों में त्वचा को ठंडा और ताज़ा रखने के लिए चेहरे पर लगाएँ ये फेसपैक
गर्मियों में त्वचा संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तेज़ धूप की वजह से त्वचा को नुकसान होता है, जिससे बचने के लिए कई लोग चेहरे को ढककर, चश्मा लगाकर रखते हैं। लेकिन इससे पूरी तरह से बचाव संभव नहीं है। ऐसे में आप चेहरे को गर्मियों में धूप, धूल-प्रदूषण से बचाने के लिए फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ फेसपैक के बारे में बता रहे हैं, जो गर्मियों के लिए बेहतर हैं।
पुदीना-हल्दी और दही-हल्दी फेसपैक
पुदीना-हल्दी फेसपैक बनाने के लिए मुट्ठीभर पुदीना और एक चुटकी हल्दी लें। अब गर्म पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएँ। गर्मियों में ये फेसपैक आपकी त्वचा को स्वस्थ करके ठंडा रखता है। वहीं, दही पेट और त्वचा दोनों के लिए फ़ायदेमंद होता है। गर्मियों में त्वचा को ठंडा और ताज़ा रखने के लिए दही-हल्दी फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे धूप की वजह से हुई टैनिंग की समस्या भी दूर होती है।
संतरा-ओट्स और नीम-गुलाब जल का फेसपैक
संतरा-ओट्स फेसपैक बनाने के लिए संतरे का गूदा निकालकर उसमें ओट्स, शहद, संतरे का जूस और अंडा या दही मिलाकर पेस्ट बनाएँ। अब इस पेस्ट से चेहरे का स्क्रब करें। इससे चेहरा मुलायम और चमकदार बनेगा। नीम-गुलाब जल फेसपैक बनाने के लिए एक बर्तन में नीम, संतरे का गूदा, चंदन, मुल्तानी मिट्टी को मिलाएँ। अब इसमें गुलाब जल और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएँ और चेहरे एवं गर्दन पर लगाएँ और सूखने के बाद धो लें।
टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक
टमाटर के रस में चावल का आटा और शहद मिलाकर फेसपैक तैयार करें। अब इसे चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी लगाएँ। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। गर्मियों में इससे चेहरा ठंडा रहता है और टैनिंग की समस्या भी दूर होती है। मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक भी चेहरे के लिए अच्छा होता है। मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएँ और चेहरे एवं गर्दन पर लगाएँ। सूखने के बाद धो लें। इससे त्वचा खिली-खिली दिखेगी।
बादाम-शहद और चावल-हल्दी का फेसपैक
बादाम और शहद का फेसपैक बनाने के लिए बादाम को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसका बारीक पेस्ट बना लें। अब इसमें शहद की थोड़ी मात्रा मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएँ और कुछ समय बाद चेहरा धो लें। चावल-हल्दी फेसपैक बनाने के लिए चावल के आटे में चुटकीभर हल्दी, आधा चम्मच शहद और खीरे का जूस मिलाकर पेस्ट बनाएँ। अब इसे चेहरे के साथ ही हाथ-पैर में भी लगा सकते हैं।