गर्भावस्था के दौरान इन सामान्य लक्षणों को न समझें गर्भपात
क्या है खबर?
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को खुद की अतिरिक्त देखभाल करने की जरूरत होती है क्योंकि अनजाने में लापरवाही बरतने से गर्भपात का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि कई बार गलतफहमी के कारण गर्भवती महिलाएं कुछ सामान्य लक्षणों को भी गर्भपात समझ लेती हैं।
आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ही सामान्य लक्षणों के बारे में बताते हैं जिनका गर्भावस्था के दौरान दिखना आम है और हर बार इनका मतलब गर्भपात नहीं होता है।
#1
स्पॉटिंग होना
शुरूआती दिनों में अगर किसी गर्भवती महिला को स्पॉटिंग होने लगे तो इसे गर्भपात की स्थिति समझकर घबराए नहीं बल्कि संयम बरतते हुए डॉक्टर से संपर्क करें।
कई बार जब प्लेसेंटा गर्भवती महिला के यूटरस में इंप्लांट होता है तो स्पॉटिंग हो सकती है और यह पूरी तरह से एक स्वस्थ और सामान्य गर्भावस्था का लक्षण होता है।
इसलिए स्पॉटिंग को गर्भपात समझ लेना गलत है।
#2
पेट में अधिक मरोड़े उठना
अगर गर्भवती महिला को पेट में अधिक मरोड़े उठें तो इसका मतलब है कि महिला की गर्भावस्था सामान्य है। इसलिए गर्भवती महिलाएं इस लक्षण को गर्भपात न समझें।
दरअसल, गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में पेट में मरोड़े उठना आम है और इसका दर्द बहुत हल्का और कम समय के लिए होता है, लेकिन अगर अधिक दर्द के साथ-साथ ब्लीडिंग हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
#3
गर्भावस्था के लक्षण न महसूस होना
अगर किसी गर्भवती महिला को तीन माह के आस-पास गर्भावस्था के लक्षण या मॉर्निंग सिकनेस की बजाय पेट फूलना, छाती अकड़ना और मूड स्विंग आदि गर्भपात से जुड़े लक्षण दिखें तो चिंता करने की बात नहीं है।
दरअसल, ऐसा हार्मोन्स में होने वाले बदलाव के कारण हो सकता है और हर गर्भवती महिला को तीन माह के बाद इन लक्षणों से राहत मिल जाती है।
#4
बार-बार अल्ट्रासाउंड के लिए बुलाया जाना
जब डॉक्टर एक या दो बार में अल्ट्रासाउंड के माध्यम से शिशु को सही ढंग से देख नहीं पाता और उसकी धड़कन और डिलीवरी डेट का अंदाजा नहीं लगा पाता तो वह आपको बार-बार अल्ट्रासाउंड के बुलाता है।
इसलिए गर्भवती महिलाएं इसे गर्भपात की स्थिति समझकर अपने मन में बुरे-बुरे ख्याल न लाएं और अपने शरीर और दिमाग को तनाव से दूर रखें।