Page Loader
सर्दियों के दौरान घर को गर्म रखने के लिए अपनाएं ये तरीके
सर्दियों में घर को गर्म रखने के तरीके

सर्दियों के दौरान घर को गर्म रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

लेखन अंजली
Dec 20, 2021
05:09 pm

क्या है खबर?

कई लोग सर्दियों में अपने घर को गर्म रखने के लिए पूरा दिन हीटर चलाकर रखते हैं, लेकिन इसके कारण बिजली का बिल बढ़ता है और ज्यादा देर तक हीटर के आगे रहना सेहत के लिए भी सही नहीं है। ऐसे में आप चाहें तो कुछ तरीकों को अपनाकर अपने घर को न सिर्फ गर्म रख सकते हैं बल्कि बिजली का बिल भी बचा सकते हैं। आइए आज हम आपको सर्दियों में घर को गर्म रखने के तरीके बताते हैं।

#1

पर्दे लगाएं

सर्दियों में अपने घर के दरवाजों और खिड़कियों पर भारी और गहरे रंग के पर्दों को फैलाकर लगाना काफी फायदेमंद है क्योंकि इनकी मदद से घर को ठंडी हवा से काफी हद तक बचाया जा सकता है। हालांकि, जब आपको लगे कि बाहर धूप निकल आई है तो घर के सभी पर्दे किनारे करके खिड़कियां खोल दें ताकि धूप आपके घर में आए क्योंकि इससे घर को प्राकृतिक रूप से गर्म रखने में मदद मिलेगी।

#2

दरवाजों और खिड़कियों के नीचे वाले हिस्सों को करें बंद

सर्दियों के दौरान घर के खिड़की और दरवाजों के नीचे की हिस्सों को बंद करके रखना जरूरी है क्योंकि यहां से भी ठंडी हवा घर में प्रवेश कर सकती है। खिड़की और दरवाजों के नीचे के हिस्से को बंद करने के लिए वहां पर सूती या फिर किसी अन्य कपड़े को लगा दें। आजकल मार्केट में दरवाजे और खिड़कियों के नीच के हिस्सों को सील करने के लिए रबर सील मौजूद हैं तो आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

#3

कार्पेट और गर्म बेडशीट का करें इस्तेमाल

कार्पेट का इस्तेमाल सिर्फ घर की सजावट के लिए ही नहीं बल्कि ठंड से बचने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि कार्पेट गर्मी को सोखता है इसलिए अगर आपको नंगे पाव चलने की आदत है तो इसका इस्तेमाल जरूर करें। इसके अलावा, ठंड में गर्म और हल्की बेडशीट्स का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो बेड के अलावा गर्म बेडशीट्स का इस्तेमाल सोफे या फिर कुर्सियों पर भी कर सकते हैं।

#4

मोमबत्तियां भी आएंगी काम

आजकल बाजार में घर को सजाने के लिए कई तरह की मोमबत्तियां उपलब्ध हैं और आप इनका इस्तेमाल करके भी अपने घर को ठंड से बचा सकते हैं। सर्दियों में मोमबत्तियों का इस्तेमाल करने से घर में गर्माहट बनी रहेगी और यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगेगी। इसके अलावा, घर में हल्की रोशनी के लिए भी मोमबत्तियों का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प हो सकता है, इसलिए अपने घर को मोमबत्तियों से सजाने पर विचार करें।