सर्दियों में बाल रूखे और बेजान हो रहे हैं तो ऐसे करें ठीक
सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवा न सिर्फ त्वचा के लिए खराब होती है बल्कि यह बालों के लिए भी काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है। इसके कारण बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। हालांकि, आप चाहें तो बेहतरीन तरीके से देखभाल करके इन्हें ठीक कर सकते हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर सर्दियों में बालों को रूखे और बेजान होने से बचाया जा सकता है।
ठंडे पानी से धोएं सिर
हो सकता है कि सर्दियों में आपको गर्म पानी से सिर धोना अच्छा लगता हो, लेकिन इसके कारण आपके बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए सर्दियों में ठंडे पानी या फिर गुनगुने पानी का इस्तेमाल करके ही अपने सिर को धोएं। कई हेयर स्टाइलिस्ट भी सर्दियों में ठंडे पानी से सिर धोने की सलाह देते हैं क्योंकि यह आपके बालों के क्यूटिकल्स को सील कर देता है, जिससे अंदर की सारी नमी इनमें से मौजूद रहती है।
कंडीशनर का इस्तेमाल करना है जरूरी
भले ही आप एंटी-फ्रिज या फिर स्मूदनिंग शैंपू का इस्तेमाल करते हों, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप कंडीशनर का इस्तेमाल करना ही छोड़ दे। सर्दियों में कंडीशनर का इस्तेमाल करना ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बालों को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने में मदद करता है, जिससे आपके बाल लंबे समय तक मुलायम और चमकदार बने रहते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि कंडीशनर को स्कैल्प पर नहीं लगाते हैं बल्कि बालों की लंबाई पर इसका इस्तेमाल करें।
हेयर केयर रूटीन में शामिल करें हेयर सीरम
अगर आप चाहते हैं कि आपके रूखे और बेजान बाल जल्द ठीक हो जाए तो अपने हेयर केयर रूटीन में हेयर सीरम को जरूर शामिल करें। यह आपके बालों को नमी प्रदान करेगा और बालों में एक चमक शामिल करता है, जिससे आपके बाल रूखे और बेजान नजर नहीं आएंगे। इसलिए जब भी आप अपने बालों को धोएं तो उनको सुखाने के बाद बालों पर सीमित मात्रा में एक हाइड्रेटिंग हेयर सीरम जरूर लगाएं।
ब्लो ड्रायर का करें कम इस्तेमाल
कई लोग गीले बालों को जल्दी सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करना बेहतर समझते हैं, लेकिन इसके कारण बालों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकात है। दरअसल, ब्लो ड्रायर के लगातार इस्तेमाल से बालों की नमी खत्म हो जाती है और बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। वहीं, इसके अधिक इस्तेमाल से बालों के अधिक झड़ने की समस्या भी शुरू हो जाती है। इसलिए गीले बालों को ब्लो ड्रायर की बजाय प्राकृतिक रूप से सुखाएं।