इस बार दिवाली पर खुद से बनाई लालटेन से सजाएं घर, लगेगा बेहद आकर्षक
दिवाली पर अपने घर को जगमगाने के लिए लोग दीयों और लाइट्स का खूब इस्तेमाल करते हैं और आप चाहें तो इस दिवाली अपने घर को आकर्षक बनाने के लिए लालटेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात यह कि आप घर पर खुद तरह-तरह की लालटेन बना सकते हैं। चलिए फिर आज हम आपको घर पर लालटेन बनाने के कुछ तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से लालटेन बना आप इस दिवाली अपने घर को सजा सकते हैं।
पेपर लालटेन
पेपर लालटेन बनाने के लिए आप ऑनलाइन ट्यूटोरियल की मदद ले सकते है और इसका बेस तैयार करने के बाद आप इसे फेयरी लाइट्स की मदद से सजा सकते हैं। अगर आपके पास फेयरी लाइट्स नहीं है तो आप बल्ब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप चाहें तो इसके लिए पेपर हैंगिंग या क्लॉथ हैंगिंग भी खरीद सकते हैं। इनके चारों ओर फेयरी लाइट्स लपेट कर सजाने से ये बेहद खूबसूरत लगेगा।
जार लालटेन
जार का इस्तेमाल घर में कई कामों के लिए किया जाता है और आप चाहें तो इसका इस्तेमाल घर को सजाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक खाली जार पर अपना पसंदीदा पेंट करें और फिर इसे रिबन या कलरफुल पेपर से सजा दें। इसके बाद इसके अंदर एक मोमबत्ती या फिर फेयरी लाइट्स रख दें। आप इस जार को घर में टांग सकते हैं या फिर टेबल पर रख सकते हैं।
हुला हूप लालटेन
अगर आप इस दिवाली घर को सजाने के लिए कोई क्रिएटिव तरीका खोज रहे हैं तो इसके लिए हुला हूप लालटेन पर विचार कर सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूटोरियल की मदद से हुला हूप लालटेन का बेस तैयार करने के बाद इसके ऊपर फेयरी लाइट्स को लपेट दें और इससे घर सजा दें। इन दिनों मार्केट में भी रेडीमेड हुला हूप लालटेन भी उपलब्ध हैं और इन्हें भी आप अपनी पसंदीदा फेयरी लाइट्स से सजा सकते हैं।
बोतल लालटेन
अगर आप कांच की खाली बोतलों को फेंक देते हैं तो इस बार ऐसा न करें क्योंकि आप चाहें तो इन खाली बोतलों का इस्तेमाल घर को सजाने के लिए भी कर सकते हैं। खासतौर से बियर या वाइन बोतलों का इस्तेमाल दिवाली पर घर को सजाने के लिए आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले वाइन या बियर बोतलों को अच्छे से साफ करें और फिर उनके अंदर फेयरी लाइट्स लगाकर लालटेन तैयार कर लें।