ड्राइंग रूम को सजाते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, बिगड़ सकता है लुक
ड्राइंग रूम घर का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होता है क्योंकि जब भी मेहमान घर आते हैं तो वे ड्राइंग रूम में ही बैठते हैं। ऐसे में आपके ड्राइंग रूम की सजावट को देखकर ही वे आपके घर और व्यक्तित्व के बारे में अंदाजा लगा लेते हैं। इसी कारण ज्यादातर लोग ड्राइंग रूम को सजाते समय हर चीज का ध्यान रखते हैं, वहीं कुछ लोग अनजाने में छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं। आइए ऐसी ही गलतियों के बारे में जानते हैं।
लाइटिंग व्यवस्था सही न होना
अगर घर के किसी भी कमरे की लाइटिंग व्यवस्था ठीक न हो तो इससे कमरे की सजावट पर पानी फिर जाता है। अक्सर यह देखने में आता है कि लोग ड्राइंग रूम को सजाने के लिए सिर्फ एक झूमर टांग देते हैं, हालांकि आपको इस तरह की गलती करने से बचना चाहिए। बेहतर होगा कि आप झूमर के साथ-साथ अपने ड्राइंग रूम के चारों ओर अच्छे से लाइटिंग की व्यवस्था भी करें।
गलत साइज का कालीन बिछाना
बहुत से लोग ड्राइंग रूम में कालीन बिछाना बेहतर समझते हैं क्योंकि यह ड्राइंग रूम के लुक को आकर्षक बनाने में मदद करता है, लेकिन ऐसा तभी संभव है जब आप सही साइज और रंग के कालीन का चयन करें। आजकल मार्केट में कई डिजाइन, रंग और साइज में कार्पेट मिलते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप छोटे रग्स की जगह बड़े साइज और गहरे रंग के कालीन को अपने ड्राइंग रूम का हिस्सा बनाएं।
टीवी को सही जगह न लगाना
गलत जगह पर टीवी लगाना ड्राइंग रूम की सजावट में होने वाली आम गलतियों में से एक है। टीवी को खिड़की के सामने या उसके पास न फिक्स करें क्योंकि यह आपकी आंखों की रोशनी के लिए नुकसानदायक है और आपको तस्वीरों को क्लीयर देखने में दिक्कत आ सकती है। बेहतर होगा कि टीवी को हमेशा एक खाली दीवार और बैठके की जगह से थोड़ी दूरी पर लगाया जाएं। इससे ड्राइंग रूम को क्लासी लुक मिल पाता है।
पर्दो और कुशन को नजरअंदाज करना
आजकल पर्दे घर की सजावट का अहम हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करते समय भी कुछ बातों पर खास ध्यान रखना चाहिए। उदाहरण के तौर पर खिड़की और दरवाजों के लिए जमीन तक की लंबाई वाले पर्दे चुनें और पर्दे की रो़ड़ को थोड़ी ऊंची जगह पर लगाएं। अगर आपके ड्राइंग रूम में सोफे हैं तो कुशन्स को नजरअंदाज करने की गलती न करें क्योंकि यह आपके सोफों और पूरे ड्राइंग रूम के लुक को बदल सकते हैं।