त्वचा पर हो जाएं चक्कते तो नजरअंदाज करने की बजाय इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत
बिगड़ती जीवनशैली और गलत खान-पान की वजह से त्वचा से जुड़ी समस्याएं आम होती जा रही हैं। कई लोगों की त्वचा भी अधिक संवेदनशील होती है जिस कारण उन्हें बार-बार त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। त्वचा पर होने वाले चकत्ते ऐसी ही एक आम समस्या है, हालांकि इसका घरेलू नुस्खों की मदद से इलाज संभव है। चलिए फिर जानते हैं चकत्तों से राहत दिलाने वाले घरेलू नुस्खों के बारे में।
टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल
टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करके बैक्टीरियल इन्फेक्शन, फफोले, जलन, सूजन, चकत्ते और सनबर्न जैसी कई त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत पाई जा सकती है क्योंकि इसमें एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण शामिल होते हैं। जब भी आपको चकत्ते की समस्या हो तो एक कटोरी में लगभग 12 बूंद टी ट्री ऑयल के साथ लगभग 30ml नारियल का तेल मिलाएं। फिर इस मिश्रण को रुई का इस्तेमाल करके प्रभावित त्वचा पर लगाएं। इसे प्रतिदिन एक बार लगा सकते हैं।
सेब का सिरका दिखाएगा कमाल
कई बार इंफेक्शन के कारण भी चकत्ते हो सकते हैं। ऐसे में सेब का सिरका चकत्ते की समस्या से निजात दिलाने में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण सम्मिलित होते हैं। इसके लिए एक चम्मच सेब के सिरके को आधा कप पानी के साथ मिलाएं। फिर इस मिश्रण में रुई को भिगोकर प्रभावित जगह पर लगाएं। इस घरेलू उपचार का इस्तेमाल दिन में दो बार किया जा सकता है।
एलोवेरा से दूर होगी चकत्ते की समस्या
एलोवेरा को त्वचा के लिए लाभकारी माना जा सकता है। यह एंटी-एजिंग जैसे कई तरह के गुणों से समृद्ध होता है। इन गुणों के कारण एलोवेरा त्वचा को रूखेपन से बचाने में मदद कर सकता है। त्वचा को मॉइस्चराइज रखने से चकत्ते की समस्या भी दूर रखी जा सकती है। इसके लिए ताजा एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगा लें। फिर इसे लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से धो लें।
सेंधा नमक से भी पड़ेगा फर्क
त्वचा पर चकत्ते का इलाज सेंधा नमक से भी किया जा सकता है क्योंकि इसे मैग्नीशियम का अच्छा स्रोत माना गया है जो त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करता है। ये चकत्ते के कारण हुई सूजन को कम करने का काम भी कर सकता है। इसके लिए एक कप सेंधा नमक को एक टब पानी में अच्छे से घोल लें। फिर इस घोल से भरे टब में करीब पांच मिनट तक बैठें।