Page Loader
बेहद दिलकश हैं टीवी एक्ट्रेस हिना खान के ये कॉटन कुर्ता लुक्‍स, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

बेहद दिलकश हैं टीवी एक्ट्रेस हिना खान के ये कॉटन कुर्ता लुक्‍स, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

लेखन अंजली
Jul 07, 2020
08:02 pm

क्या है खबर?

गर्मियों में अगर किसी बेस्ट फैब्रिक की बात करें तो सबसे पहले नाम कॉटन का ही आता है क्योंकि इससे बने आउटफिट ठंडक का एहसास करवाने के साथ हल्का महसूस करवाते हैं, साथ ही यह एक नैचुरल फैब्रिक है। ऐसे में अगर आप कॉटन के कुर्ते को विभिन्न बॉटम्‍स के साथ क्‍लब करने के लिए लुक्‍स तलाश रही हैं तो आपको टीवी इंडस्‍ट्री की मशहूर एक्‍ट्रेस हिना खान के इन लेटेस्‍ट कुर्ता लुक्‍स पर जरूर गौर फरमाना चाहिए।

#1

हल्के गुलाबी रंग का कुर्ता और लॉन्ग स्‍कर्ट

हिना की अगर इस तस्वीर पर गौर फरमाएं तो उन्होंने हल्के गुलाबी रंग के कॉटन कुर्ते के साथ लॉन्‍ग स्‍कर्ट पहनी हुई है। हिना के कुर्ते पर महीन व्‍हाइट प्रिंट और किनारों पर व्‍हाइट लेसवर्क किया गया है। वहीं कुर्ते की स्‍लीव्‍ज भी बेहद स्‍टाइलिश हैं। कुर्ता विद स्‍कर्ट के साथ हिना खान ने हल्के गुलाबी रंग का कॉटन दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है और इस ड्रेस के साथ उन्होंने सिल्‍वर झुमकी पहनी हैं।

#2

क्रीम प्‍लाजो सूट और पीला दुपट्टा

गर्मियों में क्रीम और सफेद रंग के कुर्तें से बेस्‍ट और क्‍या हो सकता है। हिना खान की यह तस्‍वीर देखें जिसमें उन्होंने क्रीम रंग का प्‍लाजो सूट पहना हुआ है। इस सूट का प्‍लाजो बेहद सिंपल है जिसकी मोहरी पर ब्रॉड गोल्‍डन पोलका डॉट्स बने हुए हैं। वहीं कुर्ते के साथ हिना ने पीले रंग का कॉटन दुपट्टा लिया हुआ है और कानों में गोल स्ट्डस पहने हुए हैं।

#3

सफेद मलमल कॉटन कुर्ता और फ्रिल प्‍लाजो

हिना खान का यह ट्रेडिशनल लुक भी लाजवाब है। हिना ने फैशन ब्रांड शॉपमलमल का डिजाइनर व्‍हाइट शॉर्ट कुर्ता पहना है जिसके नेक पर खूबसूरत लेस वर्क किया गया है। हिना ने इस कुर्ते को फ्रिल स्‍टाइल प्‍लाजो के साथ टीमअप किया है। इस ड्रेस के साथ हिना खान ने सफेद रंग का दुपट्टा कैरी किया हुआ है। इसी के साथ उन्होंने कानों में ऑक्सीफाइड सिल्वर झुमके पहने हुए हैं।

#4

एम्ब्रॉइडरेड नीला प्‍लाजो सूट

इस तस्वीर में हिना ने नीले रंग का एम्ब्रॉयडरी अनारकली कुर्ते को मैचिंग प्‍लाजो के साथ पहना हुआ है जो उनको बेहद ग्रेसफुल ट्रेडिशनल लुक दे रहा है। इस कुर्ते के साथ हिना ने साधारण सा सफेद रंग का दुपट्टा भी पहना है। इसी के साथ उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट मांग करके बांधा हुआ है और एसेसरीज के तौर पर कानों में बड़ी बालियां पहनी हुई हैं। यकीनन इस लुक को आप भी आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।