इन पांच टिप्स की मदद से आसान होगा घर पर पेडिक्योर करना, जरूर अजमाकर देखें
क्या है खबर?
फटी एड़ियां, दुर्गंध और न जाने पैरों को इस तरह की किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन सभी समस्याओं का समाधान बन सकता है पेडिक्योर। इससे न सिर्फ पैर को आराम मिलता है बल्कि वे खूबसूरत भी दिखने लगते हैं।
अगर आप हर बार पार्लर जाकर पेडिक्योर नहीं करवा सकते हैं तो ऐसे में क्यों न आपको कुछ ऐसे टिप्स बताए जाएं जो आपकी इस समस्या का हल कर दें।
चलिए फिर जानते हैं।
#1
फुट ट्रीटमेंट
अगर आपके पैरों की त्वचा काफी रूखी है या एड़ियां फट रही हैं तो आप यह ट्रीटमेंट रात में कर सकते हैं।
बहुत ज्यादा कुछ नहीं करना है बस बादाम तेल या फिर नारियल के तेल को थोड़ा सा गर्म कीजिए और उसमें एक विटामिन-ई कैप्सूल के लिक्विड पार्ट को मिला लीजिए। फिर इस मिश्रण को साफ पैरों पर लगा लीजिए। इसके बाद मोजे पहन कर सो जाइए। सुबह तक आपको अपने पैर मुलायम मिलेंगे।
#2
स्क्रब के लिए लूफा की जगह इस्तेमाल करें अनानास
अगर आप समय की कमी के कारण अपने पैरों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं तो एक इंस्टेंट पेडिक्योर के रूप में आप अपने पैरों के लिए अनानास स्क्रब तैयार करें।
करना कुछ नहीं है बस लूफा की जगह फ्रेश अनानास स्लाइस से अपने पैरों को रगड़िए। इससे आपके पैरों की डेड स्किन बेहद आसानी से निकल जाएगी और पैर साफ लगेगें।
पैरों में सिर्फ 20 सेकंड तक इसे रगड़ने से ही आपका काम हो जाएगा।
#3
ऐसे होगा पैरों की मांसपेशियों का तेज दर्द छूमंतर
कई बार पैरों की मांसपेशियों में ज्यादा दर्द होने लगता है और ऐसे में समझ नहीं आता क्या किया जाए।
ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि हम गलत तरह के फुटवियर पहन लेते हैं या फिर अपने पैरों पर काफी समय तक ध्यान नहीं देते।
अगर आप इससे परेशान हैं तो पूरा पेडिक्योर करने की बजाय गुनगुने पानी में बाथसॉल्ट और थोड़ा लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालकर उसमें थोड़ी देर पैरों को डूबोकर बैठ जाइए। इससे जल्द आपको फायदा पहुचेगा।
#4
पैरों की देखभाल के लिए डियोड्रेंट का इस्तेमाल करके तो देंखे
आमतौर पर डियोड्रेंट का इस्तेमाल लोग सिर्फ तन की दुर्गंध के लिए करते हैं। लेकिन अगर आप शू-बाइट से परेशान रहते हैं तो उसके लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
बस नया जूता पहनने से पहले अपने पैरों में डियोड्रेंट छिड़क लें। इससे एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाएगी और जूते नहीं काटेंगे।
लेकिन अगर आपका पैर कहीं से छिल गया है तो डियोड्रेंट की जगह वैसलीन लगाएं क्योंकि ऐसे मौके पर डियोड्रंट से जलन हो सकती है।
#5
ड्राई शैंपू से दूर होगी पैरों की बदबू
अगर आपके पैरों से बदबू आती है और कई मशक्कतें के बाद भी आपको इसका हल नहीं मिल रहा है तो आपको परेशान होने की बजाय ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।
बस इसे अपने पैरों पर छिड़किए और दो मिनट रुककर फिर अपने जूते पहन लीजिए। इसी के साथ इस बात का ध्यान रखें कि ड्राई शैंपू तब तक बहुत मददगार साबित होगा जब तक आपने मोजे नहीं पहने हों।