कई तरीकों से अंडे की ट्रे का किया जा सकता है इस्तेमाल, जानिए कैसे
जो लोग अंडे खाने के शौकीन होते हैं वे अक्सर एक साथ कई अंडे के डिब्बे मार्किट से खरीद लाते हैं क्योंकि ऐसा करने से बार-बार बाजार जाकर अंडे लाने का झंझट नहीं रहता। जब अंडे खत्म हो जाते हैं तो ऐसे में लोग उनके डिब्बों को बाहर का रास्ता दिखा देते हैं जो सही नहीं है, क्योंकि अंडों को रखने के अलावा इनका इस्तेमाल कई बेहतरीन तरीकों से किया जा सकता है। आइये जानते हैं कैसे।
अंडे के डिब्बों से बनाएं लैपटॉप स्टैंड
यह अंडे के डिब्बों का एक ऐसा इस्तेमाल है जिसके बारे में शायद कम ही लोग जानते होंगे। यानी अगर आपको लंबे समय तक लैपटॉप पर काम करना पड़ता है और आपके पास लैपटॉप स्टैंड नहीं है तो अब आपको उस पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। दरअसल आप तीन-चार अंडे के डिब्बों को एक के ऊपर एक चिपाकर एक किफायती लैपटॉप स्टैंड बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
छोटी-छोटी चीजों को व्यवस्थित रखने के लिए करें अंडे के डिब्बे का इस्तेमाल
सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन अंडे के डिब्बों की मदद से आप अपने घर की कई छोटी-छोटी चीजों को बेहद आसानी से व्यवस्थित कर सकते हैं। भले ही फिर बात आपकी छोटी-छोटी कई एसेसरीज की हो या फिर हार्डवेयर आइटम की। इसके अतिरिक्त अंडे के डिब्बों का इस्तेमाल सूई-धागों से लेकर बटन या हुक्स आदि को रखने के लिए भी कर सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर ये चीजें आपको आसानी से मिल सकें।
अंडे के डिब्बे में उगाएं कई तरह के पौधे
अगर आपको गार्डनिंग है लेकिन आपके घर में उनके लिए पर्याप्त जगह नहीं है तो ऐसे में आप अंडे के डिब्बों की मदद ले सकते हैं। दरअसल अंडे के सिर्फ एक डिब्बें में आप 8 से 10 पौधे उगा सकते हैं। बस अंडे के छोटे-छोटे हिस्सों में सबसे पहले मिट्टी डालकर उसमें अलग-अलग और अपनी पसंदीदा पौधों के बीज बो दें फिर सामान्य पौधों की तरह उनकी देख-रेख करें। यकीनन इससे आपका शौक अच्छे से पूरा होगा।
अंडे के डिब्बे से बनाएं पेंट ट्रे
जिन लोगों को पेंटिंग का शौक होता है या फिर जिन घरों में छोटे बच्चे हैं तो वहां पर अंडे के डिब्बों का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप चाहें तो अंडे के डिब्बों को बतौर पेंट ट्रे इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस्तेमाल से पहले आप अंडे के डिब्बे को पेंट ट्रे के आकार में काट लें। इस तरह आप अलग-अलग रंगों से अपनी कला को बेहतरीन रूप दे सकते हैं।