Page Loader
मुंहासों से छुटकारा दिला सकते हैं शहद के ये फेस मास्क, ऐसे बनाएं और इस्तेमाल करें
मुंहासों से राहत दिलाने वाले शहद के फेस मास्क

मुंहासों से छुटकारा दिला सकते हैं शहद के ये फेस मास्क, ऐसे बनाएं और इस्तेमाल करें

लेखन अंजली
Jan 11, 2022
02:19 pm

क्या है खबर?

अगर आपके चेहरे पर मुंहासें हो गए हैं और कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बावजूद आपको इनसे राहत नहीं मिल रही हैं तो इनकी जगह शहद के फेस मास्क का इस्तेमाल करें। शहद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होता है, जो चेहरे को मुंहासों से छुटकारा दिलाकर इसे खूबसूरत बनाने में मदद कर सकते हैं। आइए आज आपको चार तरह के शहद के फेस मास्क बनाने और लगाने के तरीके बताते हैं।

#1

शहद और बेकिंग सोडा का फेस मास्क

अगर आपको अपने चेहरे से मुंहासें दूर करने हैं तो महीने में दो से तीन बार शहद और बेकिंग सोडा का फेस मास्क जरूर लगाएं। फेस मास्क बनाने और लगाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच शहद और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं, फिर इस मिश्रण को मुंहासों पर लगाएं और दो से तीन मिनट के बाद मिश्रण को मुंहासों से हल्के हाथों से मलते हुए हटा दें। अंत में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

#2

शहद और हल्दी का फेस मास्क

शहद और हल्दी का फेस मास्क भी मुंहासों से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच शहद और एक चुटकी हल्की का पाउडर अच्छे से मिलाएं, फिर इस मिश्रण को सभी मुंहासों पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। नोट: अगर आपको हल्दी से एलर्जी है तो इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से बचें।

#3

शहद और दालचीनी का फेस मास्क

मुंहासे रहित चेहरा पाने के लिए शहद और दालचीनी के फेस मास्क का इस्तेमाल करना भी बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए पहले एक कटोरी में दो चम्मच शहद और आधी चम्मच दालचीनी का पाउडर मिलाएं, फिर इसे मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में चेहरे को ठंडे पानी से धोकर तौलिये से पोंछे, फिर चेहरे पर जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं।

#4

एलोवेरा और शहद का फेस मास्क

एलोवेरा और शहद का फेस मास्क चेहरे को हाइड्रेट करने और किसी भी तरह के मुंहासों से छुटकारा दिलाने में कारगर है। इसके लिए पहले एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद मिलाएं, फिर इस मिश्रण को मुंहासों पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। बेहतर होगा कि आप इस फेस मास्क में ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं, न कि मार्केट वाला एलोवेरा जेल।