Page Loader
अस्थमा का संकेत देते हैं ये शारीरिक लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक

अस्थमा का संकेत देते हैं ये शारीरिक लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक

लेखन अंजली
Jan 10, 2021
01:44 pm

क्या है खबर?

अस्थमा एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकती है। इस बीमारी की शुरूआत में शरीर कुछ संकेत देता है जिन्हें बीमारी के लक्षण भी कहा जा सकता है। हालांकि ज्यादातर लोग इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं और इस लापरवाही के कारण बीमारी गंभीर हो जाती है। चलिए फिर आज आपको अस्थमा के कुछ शारीरिक लक्षणों के बारे में बताते हैं, ताकि आप उन्हें पहचानकर बीमारी से बच सकें।

#1

बार-बार खांसी आना

बेशक गले में किसी भी तरह की समस्या होने पर बार-बार खांसी आना आम है, लेकिन अगर ये खांसी दवा लेने पर भी न जाए तो इसे नजअंदाज करने की भूल न करें क्योंकि यह अस्थमा लक्षण हो सकती है। इसलिए अगर आपको बार-बार तेज खांसी आती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वक्त रहते पहचान करके आप अस्थमा को अपने ऊपर हावी होने से काफी हद तक रोक सकते हैं।

#2

सांस लेने में तकलीफ

अगर आपको सीढ़ियां चढ़ते या फिर कोई भी भारी काम करते समय एकदम से सांस लेने में काफी परेशानी होने लगे तो इसे नजरअंदाज करने की भूल न करें। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अगर आप ध्रूमपान या एल्कोहल का बहुत ज्यादा सेवन करते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें।

#3

अधिक थकान महसूस करना

बहुत से लोगों में यह परेशानी आमतौर पर देखने को मिलती है, इसलिए लोग इसे भी सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो कि सबसे बड़ी गलती है। अक्सर महिलाएं थकान अधिक महसूस करती हैं क्योंकि घर के कामकाज से उन्हें अक्सर थकान हो जाती है। हालांकि अगर हर समय थकान महसूस हो तो यह अस्थमा का लक्षण हो सकती है। साफ शब्दों में कहे तो अस्थमा होने पर थकान जैसे लक्षण भी नजर आते हैं।

#4

सीने में जकड़न या भारीपन महसूस होना

अगर आपको बार-बार सीने में जकड़न या भारीपन जैसी परेशानी महसूस हो तो इसे गैस समझकर नजरअंदाज न करें। सीने में ऐसी परेशानियां महसूस होना अस्थमा का सबसे सामान्य लक्षण है। वैसे ऐसी परेशानियां ज्यादातर हृदय रोग से जुड़ी होती हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है और ये अस्थमा का लक्षण भी हो सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा अगर आप ऐसी परेशानियां होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।